ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान, युवराज की टी20 में वापसी
क्रिकेट जगत, खेल, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें December 20, 2015 , by ख़बरें आप तकपंजाब के बायें हाथ के तेज गेंदबाज बरेंदर सरन और बड़ौदा के हरफनमौला हार्दिक पंडया को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये भारतीय टीम में शामिल किया गया है जबकि रविंद्र जडेजा और युवराज सिंह की क्रमश: वनडे और टी20 टीम में वापसी हुई है।तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और आशीष नेहरा ने भी वापसी की है जबकि सुरेश रैना को दोनों टीमों में नहीं चुना गया। चोट से उबर चुके मोहम्मद शमी को वनडे और टी20 दोनों टीमों में शामिल किया गया है।रिषि धवन और मनीष पांडे को भी टीम में जगह दी गई है। टीम का ऐलान बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने चयन समिति की बैठक के बाद किया।
स्टुअर्ट बिन्नी, भुवनेश्वर कुमार, अंबाती रायुडू, मोहित शर्मा, अमित मिश्रा और हरभजन सिंह को वनडे टीम में नहीं चुना गया है। ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने टी20 टीम में जगह बरकरार रखी है।घरेलू सर्किट में लगातार अच्छा खेल रहे सरन और पंडया को क्रमश: वनडे और टी20 टीम में चुना गया है। टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धौनी करेंगे।
वनडे टीम
महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, गुरकीरत सिंह, रिषि धवन और बरेंदर सरन।
टी20 टीम
महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, सुरेश रैना, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, हरभजन सिंह, उमेश यादव, हार्दिक पंडया, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा।
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स