Comments Off on ऑनलाइन इंटर फॉर्म भरने का आज आखिरी मौका 12

ऑनलाइन इंटर फॉर्म भरने का आज आखिरी मौका

कैरियर, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार

पटना : इंटरमीडिएट 2017 की परीक्षा में शामिल होने के लिये परीक्षा फार्म भरने की सोमवार को अंतिम तिथि है. इसके बाद फार्म भरने की तिथि नहीं बढ़ायी जायेगी. वहीं मैट्रिक के परीक्षा फाॅर्म 18 जनवरी तक भरे जायेंगे. 18 जनवरी तक बिना विलंब शुल्क के अौर 19 और 20 जनवरी विलंब शुल्क के साथ फार्म भराया जायेगा. 2017 की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में 29 लाख 61 हजार 294 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसमें इंटर के नियमित और प्राइवेट परीक्षार्थी की संख्या 10 लाख 16 हजार 285 है. वहीं एक्स परीक्षार्थी दो लाख 28 हजार 831 शामिल होंगे. वहीं मैट्रिक में नियमित और प्राइवेट परीक्षार्थी की संख्या अब तक 13 लाख 22 हजार 792 है. वहीं तीन लाख 93 हजार 386 एक्स परीक्षार्थी ने अब तक परीक्षा फार्म भरा है.29,61,294 परीक्षार्थियों ने अब तक भरे परीक्षा फाॅर्म

Back to Top

Search