Comments Off on ऐश्वर्या के हाथों पर सजी मेहंदी, संगीत ने बांधा समा, तेजप्रताप की सातों बहनें पहुंची पटना 4

ऐश्वर्या के हाथों पर सजी मेहंदी, संगीत ने बांधा समा, तेजप्रताप की सातों बहनें पहुंची पटना

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी समारोह की शुरुआत हो चुकी है. पटना स्थित 5 सर्कुलर रोड में बुधवार शाम ऐश्वर्या के हाथों पर मेहंदी सजायी गयी. जिसमें शामिल होने के लिए तेज प्रताप यादव की सातों बहनें पटना पहुंची.
इससे पहले लालू यादव के समधी और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय के बेटी ऐश्वर्या राय के मेहंदी की तैयारी सुबह से ही शुरू हो गयी थी. इस दौरान मेहंदी संगीत में शामिल होने आए मेहमानों में खुशी देखने को मिली. ऐश्वर्या की मां पूर्णिमा राय की सहेलियों ने इस मेंहदी संगीत में शामिल होकर खुशी का इजहार किया.
मालूम हो कि चारा घोटाला के मामले में जेल में बंद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को 12 मई को होने वाली अपने बड़े बेटे की शादी में शामिल होने के लिए पांच दिन की पैरोल मिल गयी है, लेकिन वह बुधवार को मेहंदी समारोह में पटना नहीं पहुंच सके.

Back to Top

Search