Comments Off on एसीबी के प्रमुख मुकेश मीणा का तबादला, भेजे गए अंडमान 0

एसीबी के प्रमुख मुकेश मीणा का तबादला, भेजे गए अंडमान

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली

दिल्ली सरकार की एसीबी के प्रमुख एमके मीणा का तबादला कर दिया गया है। गृह मंत्रालय की तरफ से मंगलवार को जारी तबादला सूची में मीणा का नाम भी है। उन्हें अंडमान-निकोबार भेजा गया है।
मीणा को आदेश के मुताबिक, एक अप्रैल को अंडमान-निकोबार में अपना कार्यभार संभालना होगा। इससे पहले आठ अप्रैल, 2015 को जारी पूर्व आदेश में मीणा का तबादला अरुणाचल प्रदेश किया गया था। मगर उनके अनुरोध पर गृह मंत्रालय ने दिल्ली में तैनाती दे दी थी।
उनके पास नई दिल्ली जिले के ज्वाइंट सीपी का भी कार्यभार था। जून में मीणा को एसीबी का प्रभारी बनाए जाने के साथ ही केजरीवाल सरकार के साथ उनकी तनातनी शुरू हो गई थी। इससे पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस के आईपीएस अधिकारी एसएस यादव को एसीबी की कमान सौंपी थी। मीणा की तबादले को गृह राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुलाकात से जोड़कर देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने दोपहर में गृहमंत्री से मुलाकात की थी।
सूत्रों की मानें तो एसीबी की कमान मीणा की जगह अगला तबादला आदेश जारी होने तक एसएस यादव के हाथों में रहेगी। आईपीएस टीएन मोहन, वी रंगनाथन को गोवा से और ईशा पांडेय और राजीव रंजन को लक्षद्वीप से दिल्ली बुलाया गया है।
गृह मंत्रालय की तरफ से जारी की गई 25 अधिकारियों की तबादला सूची में सुनंदा मामले और जेएनयू विवाद की जांच कर रहे डीसीपी दक्षिण प्रेमनाथ भी शामिल हैं। उन्हें मिजोरम भेजा गया है। स्पेशल सीपी ट्रैफिक मुक्तेश चंदर को गोवा भेजा गया है।

Back to Top

Search