एसएसपी मनु महाराज ट्रिम, हिट और फिट है-शत्रुघ्न सिन्हा
अपराध, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार October 29, 2016 , by ख़बरें आप तकसांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने शुक्रवार को पटना के एसएसपी मनु महाराज की जमकर तारीफ की। ट्वीट कर लिखा, ट्रिम, हिट और फिट। इस बहादुर पुलिस अधिकारी मनु महाराज का सीना भले ही 56 इंच का न हो, लेकिन उनकी 32 इंच की कमर गुंडों का सामना करने के लिए काफी है। शत्रुघ्न ने लिखा, ऐसे जुनूनी व दृढ़संकल्पित पुलिस अधिकारी पर गर्व है। पिछले दिनों दिल्ली के दो व्यापारियों को पटना से अगवा किए जाने के बाद उन्हें अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराने वाली पुलिस टीम का नेतृत्व एसएसपी मनु महाराज कर रहे थे।इस कामयाबी पर ही शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किए। यही नहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने डीएम संजय अग्रवाल की भी प्रशंसा की।
पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एसएसपी के बहाने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी प्रशंसा की। वहीं इशारों ही इशारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। सिन्हा ने नीतीश कुमार की तारीफ में लिखा, “मनु महाराज जैसे परिश्रमी, तेज, सज्जन और ईमानदार पुलिस अधिकारी को पटना में तैनात करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बहुत-बहुत बधाई।”
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स