Comments Off on एयर इंडिया लाया ‘न्यू ईयर स्पेशल’ योजना 0

एयर इंडिया लाया ‘न्यू ईयर स्पेशल’ योजना

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली

विमानन कंपनी एयर इंडिया ने मंगलवार को दो नई प्रमोशनल योजनाएं ‘न्यू ईयर स्पेशल’ और ‘लकी फर्स्ट’ पेश की।न्यू ईयर स्पेशल के तहत दो महानगरों के बीच 5,016 रुपए किराए पर एक ओर से यात्रा की जा सकेगी। यह सुविधा 31 दिसंबर को शाम आठ बजे से एक जनवरी सुबह आठ बजे के बीच की उड़ानों पर ही लागू होगी।
लकी फर्स्ट के तहत दिल्ली-मुंबई-दिल्ली मार्ग पर एयर इंडिया की बी777 उड़ान के इकॉनॉमी या बिजनेस वर्ग में यात्रा करने वालों को प्रथम श्रेणी में अपग्रेड की संभावना का लाभ मिल सकेगा। यह लाभ सिर्फ एक यात्री को मिलेगा।कंपनी ने अपने बयान में कहा, ‘‘लकी फर्स्ट योजना के तहत विमान के उड़ाने से पहले लकी ड्रॉ होगा।’’ यह योजना एक जनवरी से 15 जनवरी, 2016 के बीच लागू रहेगी।

Back to Top

Search