Comments Off on एक दिन में पूरे देश में चुनाव कराया जाए-नीतीश 15

एक दिन में पूरे देश में चुनाव कराया जाए-नीतीश

चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार, लोक सभा

लोकसभा चुनाव खत्म होने को है ऐसे में राजनीतिक दलों को चुनाव परिणाम का आभास भी होने लगा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने को धर्मनिरपेक्ष साबित करने के लिए इस चुनाव में एक बड़ा दाव खेला जो उल्टा पड़ता प्रतीत हो रहा है।
चुनाव प्रचार खत्म होते ही नीतीश का दर्द जुबां पर आ गया। आगे की राजनीति स्वरूप पर उन्होंने चुनाव परिणाम का इंतजार करने को कहा। चुनाव प्रचार में हुई जुमलेबाजी,निजी आरोप-प्रत्यारोप,गलत शब्दों के इस्तेमाल, मर्यादा उल्लंघन का हवाला देकर नीतीश कुमार काफी दुखी दिखे।
नीतीश ने कहा कि अपने राजनीति जीवन में उन्होंने ऐसा नकारात्मक चुनाव कभी नही देखा। इसबार चुनाव प्रचार के दौरान जिस तरह से शब्दों की मर्यादा तार-तार हुई ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया। जाति और सांप्रदायिक कार्ड खुलकर खेला गया।
नीतीश कुमार ने कहा कि यह चुनाव इस लिए भी याद किया जाएगा कि पैसे को पानी की तरह बहाया गया। इसके लिए नीतीश ने भाजपा पर आरोप लगाया। नीतीश ने चुनाव आयोग के चुनाव कराने के तरीके पर भी सवाल उठाया। नीतीश ने कहा कि हर चुनाव पिछले चुनाव से लंबा होता जा रहा है। उन्होंने मांग की कि चुनाव आयोग एक दिन में पूरे देश में चुनाव कराए।

Back to Top

Search