Comments Off on एक क्लिक पर मिलेगा एजुकेशन लोन 8

एक क्लिक पर मिलेगा एजुकेशन लोन

कैरियर

अगर आप उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो चिंता की कोई बात नहीं, सरकार ने अब एजुकेशन लोन लेना बेहद आसान कर दिया है। सरकार ने प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी कार्यक्रम के अंतर्गत स्कॉलरशिप के साथ ही एजुकेशन लोन स्कीम्स की प्रक्रिया को आसान बनाने और इनकी निगरानी के लिए पूरी तरह सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) पर आधारित फाइनेंशियल ऐड अथॉरिटी का प्रस्ताव किया था, जिसके तहत एक पोर्टल https://www.vidyalakshmi.co.in/Students/index की शुरुआत की गई है। इसके माध्यम से एजुकेशन लोन के अलावा स्कॉलरशिप भी हासिल की जा सकती है। सरकार ने इस पोर्टल को गरीब और वंचित तबके के बच्चों को ध्यान में रखते हुए पेश किया है।
लोन लेने की क्या है प्रक्रिया, कैसे कर सकते हैं आवेदन
इसके माध्यम से सिर्फ तीन आसान स्टेप्स से एजुकेशन लोन हासिल किया जा सकता है। सबसे पहले आपको इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उसके बाद एक फॉर्म भरना होगा। इस फॉर्म की खासियत यह है कि इसके माध्यम से आप कई बैंकों में एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।विद्यालक्ष्मी पोर्टल के माध्यम से 15 बैंकों से एजुकेशन लो हासिल किया जा सकता है। ये बैंक इस प्रकार हैं-
भारतीय स्टेट बैंक,आईडीबीआई बैंक,केनरा बैंक
यूनियन बैंक,बैंक ऑफ इंडिया,सेंट्रल बैंक,कॉरपोरेशन बैंक,देना बैंक,कोटक महिंद्रा बैंक,ओबीसी,पंजाब नेशनलबैंक,पंजाब एंड सिंध बैंक,विजया बैंक,यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया एचडीएफसी बैंक इस पोर्टल के माध्यम से मिलने वाले एजुकेशन लोन के लिए इंटरेस्ट रेट बैंक और उनकी योजनाओं के आधार पर होंगी। इसलिए आवेदक को लॉगइन के बाद लोन सर्च पेज पर इंटरेस्ट के बारे में जांच कर लेनी चाहिए।

Back to Top

Search