एक ऐसा क्रिकेट मैच जिसमें सभी 11 खिलाड़ी बने मैन ऑफ द मैच

Uncategorized

क्रिकेट में रोजाना नये रिकार्ड बन रहे हैं. इस खेल में रोमांच अपने चरम पर रहता है. आपने क्रिकेट में कई ऐसे मैच देखे होंगे जो आपको काफी प्रभावित किया होगा. किसी खास खिलाड़ी के प्रदर्शन के दम पर टीम को शानदार जीत दर्ज करते हुए भी आपने देखा होगा. सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए खिलाडियों को पुरस्‍कृत होते हुए भी देखा होगा, लेकिन एक ऐसा भी मैच क्रिकेट में खेला गया जब टीम के सभी 11 खिलाडियों को मैन ऑफ द मैच चुना गया था.
आपको जानकर शायद विश्वास नहीं हो रहा होगा, लेकिन ऐसा संभव हुआ है. आज से ठीक 18 साल पहले ऐसा ही एक मैच क्रिकेट के इतिहास में खेला गया था जब टीम के सभी 11 खिलाडियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से सम्‍मानित किया गया था.
दरअसल 15 से 18 जनवरी 1999 में दक्षिण अफ्रीका और वेस्‍टइंडीज के बीच पांचवां और आखिरी टेस्‍ट मैच खेला गया था. जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने वेस्‍टइंडीज को 351 रनों से हराया था और श्रृंखला 5-0 से जीत लिया था. इस मैच में सभी दक्षिण अफ्रीकी खिलाडियों को मैन ऑफ द मैच चुना गया था और मैन ऑफ द सीरीज कैलिस को चुना गया था. उस समय के दक्षिण अफ्रीकी कप्‍तान हैंसी क्रोनिये ने कहा था कि ये पूरी टीम के योगदान से जीत मिली है. इसलिए सभी को ये अवॉर्ड मिलना चाहिए.
मैन ऑफ द मैच : – गैरी कर्स्टन, हर्शल गिब्स, जैक्स कैलिस, जॉन कलिनन, जोहानिस क्रोन्ये, जोनाथन नील रोड्स,शॉन पोलक,मार्क बाउचर,लांस क्लूजनर,एलन डोनाल्ड,पॉल एडम्स.
मैन ऑफ द सीरीज : – जैक्स कैलिस

Back to Top

Search