Comments Off on एंड्रायड यूजर्स के लिए बेहतरीन डिक्शनरी ऐप्स 4

एंड्रायड यूजर्स के लिए बेहतरीन डिक्शनरी ऐप्स

कैरियर

एंड्रायड ऐप्प की मदद से हम घर बैठे अनेक कोर्स कर सकते हैं. एंड्रायड की मदद से अंगरेजी सीखने के साथ-साथ सुधार भी सकते हैं. एंड्रायड पर कुछ डिक्शनरी यानि शब्दकोश ऐप्प्स भी मौजूद हैं. इस डिक्शनरी ऐप्प्स की मदद से हम अंगरेजी के नये शब्द, वाक्यांश व मुहावरे सीख सकते हैं. यह सबसे अच्छा जरिया है अपने व्याकरण एवं शब्दों के ज्ञान में सुधार करने का. साथ ही इसके बाद आपको शब्द वेब पर ढूंढ़ने की जरूरत नहीं होगी, कोई शब्दकोश खरीदना नहीं पड़ेगा और न ही भारी भरकम शब्दकोश लेकर जगह-जगह घूमना पड़ेगा. हम यहां आपको एंड्रायड स्मार्टफोन के कुछ बेहतरीन शब्दकोश ऐप्प्स की जानकारी देने जा रहे हैं.
ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी : ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ऐप्प विश्व का सबसे लोकप्रिय एंड्रायड अंगरेजी डिक्शनरी ऐप्प है, जिसे आप बिल्कुल मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं. यह एक ऑफलाइन शब्दकोश है जिसमें 3.5 लाख शब्द, वाक्यांश एवं शब्दावली शामिल हैं. इसके साथ ही ऑक्सफोर्ड अंगरेजी कॉरपस द्वारा हजारों शोध के बाद अपडेट डिक्शनरी को दिया जाता है. इसके साथ-साथ अनेक प्रकार के सर्च फिल्टर्स भी दिए गये हैं जैसे कि फुजी फिल्टर, कैमरा स्कैनिंग सर्च आदि. अब तक लगभग 50 लाख यूजर्स इस ऐप्प को डाउनलोड कर चुके हैं.
अग्रेंजी शब्दकोश : एंड्रायड ऐप्प्स में से सबसे बढ़िया ऑफलाइन ऐप्प है-अंग्रेंजी शब्दकोश. इस ऐप्प में शब्द न मिलने पर यह ऑनलाइन सपोर्ट भी करता है. यह 1.96 लाख शब्द, वाक्यांश एवं मुहावरों को समाये हुए हैं. हम अपनी रुचि के अनुसार इसकी बैकग्राउंट थीम को चुन सकते हैं और बदल भी सकते हैं. हम इस ऐप्प का बैकअप अपने मैमोरी कार्ड, गूगल ड्राइव एव ड्रॉपबॉक्स में ले सकते हैं. अब तक लगभग 50 लाख यूजर्स इस ऐप्प को डाउनलोड कर चुके हैं.
डिक्शनरी डॉट कॉम : डिक्शनरी डॉट कॉम एंड्रायड अंगरेजी शब्दकोश ऐप्प है. यह अंगरेजी शब्दों और वाक्याशों की अलग तरह की लाखों परिभाषाएं एवं अर्थ उपलब्ध कराता है. यह प्रतिदिन एक शब्द उपलब्ध कराता है जिससे आप रोज एक शब्द सीख सकते हैं. हम इसमें बोल कर भी शब्द खोज सकते हैं. यह शब्द के सही उच्चारण का ऑडियो भी प्रदान करता है. यह शब्दों का वाक्यों में प्रयोग करके उदाहरण देता है. अब तक लगभग 50 लाख यूजर्स इस ऐप्प को डाउनलोड कर चुके हैं.
द फ्री डिक्शनरी डॉट शब्दकोश : द फ्री डिक्शनरी डॉट शब्दकोश फ्रेंच, अंगरेजी एवं स्पेनिश आदि 40 से अधिक भाषाओं को सपोर्ट करता है. यह कानूनी, चिकित्सा आदि अन्य विशेष क्षेत्रों के शब्दों को समाये हुए है. यह विकिपीडिया सहित अनेक शब्दकोशों के कन्टेन्ट को भी शामिल करता है. यह सही शब्द उच्चारण भी उपलब्ध करवाता है. यह यूजर्स को एडवांस सर्च ऑप्शन भी उपलब्ध कराता है.
मरिमय वेबस्टर डिक्शनरी :यह ऑफलाइन डिक्शनरी ऐप्प है जिसका उपयोग आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के करके शब्द खोज सकते हैं. यह शब्द, वाक्याशों एवं मुहावरों में से प्रत्येक को विस्तृत उदाहरण के साथ प्रस्तुत करता है. यह शब्दों को उच्चारण द्वारा खोजने और शब्दों का सही उच्चारण प्रदान करता है. यह बेहतरीन जीयूआई के साथ हल्का ऐप्प है जोकि आपकी अंगरेजी ज्ञान में वृद्धि करता है. अब तक लगभग 50 लाख यूजर्स इस ऐप्प को डाउनलोड कर चुके हैं.
अंगरेजी-हिंदी डिक्शनरी : अंगरेजी-हिंदी डिक्शनरी एंड्रायड की लोकप्रिय अंगरेजी-हिंदी डिक्शनरी है. यह बेहतरीन जीयूआ के साथ हल्का ऐप्प है. यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड को सपोर्ट करता है. यह पूरी तरह से मुफ्त ऐप्प है जोकि ग्रामर को विस्तार से, उदाहरण के साथ, समझाता है. इस ऐप्प की मदद से यूजर्स अंगरेजी से हिंदी और हिंदी से अंगरेजी में अनुवाद कर सकते हैं. यह शब्द की परिभाषा अंगरेजी और हिंदी दोनों में प्रदान करते हैं. यह अपडेट प्रदान करता रहता है.

Back to Top

Search