उभर रहा है ‘नया भारत’-प्रधानमंत्री
ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली March 12, 2017 , by ख़बरें आप तकप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि लोकतंत्र में सरकार बहुमत से बनती है लेकिन चलती है सर्वमत से और इसलिए भाजपा सरकार बिना कोई भेदभाव किये, सबको साथ लेकर नये हिन्दुस्तान के निर्माण में कोई कसर नहीं छोडेगी. भाजपा मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं इन पांच राज्यों विशेष तौर पर उत्तर प्रदेश का चुनाव परिणाम नये भारत की नींव के रूप में देखता हूं. नया भारत 65 प्रतिशत युवाओं के सपनों का भारत है, यह नया इंडिया अभूतपूर्व रूप से जागरुक महिलाओं के सपनों का नया भारत है.
यह एक ऐसा नया भारत है जो कुछ पाने की बजाए कुछ करने और अवसर का उपयोग करने की इच्छा रखता है. उत्तरप्रदेश समेत विभिन्न राज्यों में लोगों से किये वादे पूरा करने का आश्वासन देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में सरकार बहुमत से बनती है लेकिन चलती है सर्वमत से. इसलिए भाजपा की सरकार उनकी भी है जिन्होंने वोट दिया और उनकी भी है जो सामने खडे थे. सरकार को भेदभाव करने का हक नहीं होता है.
भाजपा इसे कभी स्वीकार भी नहीं करती है. वोट दिया, नहीं दिया. ये बातें चुनाव नतीजों तक ठीक है लेकिन उसके बाद नहीं. मोदी ने कहा कि सरकार सबकी होती है, सबके लिए होती है और सभी को साथ लेकर चलने के लिए होती है. ‘‘ हमें जितना अवसर मिला है, उसे न्यू इंडिया बनाने के लिए हम कोई कसर नहीं छोडेंगे.’ उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों को साथ लेकर 2022 तक न्यू इंडिया बनाने के संकल्प लेकर बढ रहे हैं. मैं चुनाव :2019 के लोकसभा चुनाव: के हिसाब से नहीं चलता हूं.
मेरे दिमाग में सवा सौ करोड़ लोगों का कल्याण है. और इसलिए 2022 तक देश के सपनों को साकार करने के लिए, विकास के आंदोलन में सभी लोगों को जोड़ने के संकल्प के साथ आगे बढने को प्रत्यनशील हैं. उन्होंने कहा कि भावनात्मक मुद्दों के अलग हटकर विकास चुनाव में कठिन मुद्दा होता है. विकास का मुद्दा चुनाव में बहुत मुश्किल मुद्दा होता है. सब राजनीतिक दल इस विकास के मुद्दे को आगे लेकर चलने में कतराते हैं. और कभी इसे लेकर चले भी तो इसे सरसरी तौर पर इसका जिक्र किया. इस बार चुनाव में भावनात्मक मुद्दा नहीं होने के बावजूद इतने बडे पैमाने पर मतदान होना और इतनी बडी जीत में मुझे नये हिन्दुस्तान के दर्शन हुए हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं इन पांच राज्यों विशेष तौर पर उत्तरप्रदेश के परिणाम को नये हिन्दुस्तान की नई नींव के रूप में देखता हूं जो भारत को दिशा, ताकत और प्रेरणा देने का काम करेगा. मोदी ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव, सरकार बनाने का तो कार्य होता ही है लोकतंत्र में चुनाव लोक शिक्षा का भी माध्यम होता है. जिस प्रकार से चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ रहा है, उससे लोगों की इसमें सहभागिता और आस्था प्रदर्शित होती है.
पार्टी कार्यकर्ताओं से विनम्रता को संकल्प के रुप में लेने की अपील करते हुए मोदी ने कहा कि पेड, पौधे हमें विजय के बारे में काफी कुछ सिखाते हैं. पेड कितना भी उंचा क्यों न हो लेकिन जब उसमें फल लगते हैं, तब वह झुक जाता है. भाजपा के वटवृक्ष पर विजय के रुप में फल लगा है, ऐसे में हमें सबसे अधिक नम्र बनने की जरुरत है. सत्ता पद की शोभा के लिए नहीं होता है बल्कि सेवा करने का अवसर होता है. उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में कई लोग ऐसे जीत कर आए हैं जो एकदम नये हैं. टीवी, अवसरों में चर्चा में नहीं रहे हैं. लेकिन वे संकल्प के साथ काम करेंगे। कुछ सीखने की जरुरत होगी तब सीखेंगे.
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स