Comments Off on उन्नाव रैली में बोले अखिलेश, SCAM से देश को बचाना है, ‘सेव कंट्री अमित शाह एंड मोदी 0

उन्नाव रैली में बोले अखिलेश, SCAM से देश को बचाना है, ‘सेव कंट्री अमित शाह एंड मोदी

आमने सामने, उत्तर प्रदेश, चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, विधान सभा

उत्तर प्रदेश चुनाव में रैलियों का दौर अपने चरम पर है. सभी पार्टी राज्‍य में धुंआधार रैली कर रहे हैं और वोटरों को रिझाने की आखिरी कोशिश कर रहे हैं. आज इसी क्रम में मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्‍नाव में एक जनसभा को संबोधित किया.
अखिलेश यादव ने यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के SCAM वाले बयान पर जोरदार पलटवार किया. अखिलेश यादव ने स्‍कैम का लोगों को अर्थ बताया. उन्‍होंने कहा, S का मतलब सेव, C का मतलब कंट्री, A का मतलब अमित शाह और M का मतलब नरेंद्र मोदी. यानी देश को अमित शाह और नरेंद्र मोदी से बचाना है. अखिलेश यादव ने अपनी रैली में बसपा मुखिया मायावती पर भी हमला बोला और कहा, सोचो अगर आपके घर में हाथी घुस जाएगा तो सारा घर बरबाद हो जाएगा.
गौरतलब हो नरेंद्र मोदी ने अपनी कल की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस,सपा और बीएसपी पर एक साथ हमला बोला. चुनाव घोषणा होने के बाद उत्तर प्रदेश में पहली रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आरोप लगाया कि उन्होंने नोटबंदी से जिन भ्रष्ट लोगों को धन निकलवाया था वे ही उन्हें हराने के लिए एकजुट हो गये हैं. उन्होंने सपा..कांग्रेस गठबंधन को निशाना बनाते यह भी आरोप लगाया कि हाल तक एक दूसरे पर आरोप लगाने वाली ये दोनों पार्टियां खुद को बचाने के लिये अब गले मिल गयी हैं.
मोदी ने उत्तर प्रदेश के लोगों से स्कैम से निजात पाने को कहा. इसमें एस का मतलब समाजवादी पार्टी, सी का मतलब कांग्रेस, ए का मतलब अखिलेश यादव और एम से मायावती है. प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों को भाजपा के विकास एजेंडा तथा अपराधियों को शरण देने वाले, वोट बैंक राजनीति करने वालों और भूमि एवं खनन माफिया को प्रोत्साहन देने वालों में से किसी एक का चुनाव करना होगा.

Back to Top

Search