उधमपुर हमले का मास्टरमाइंड अबू कासिम एनकाऊंटर में हुआ ढेर
अपराध, ताज़ा समाचार October 29, 2015 , by ख़बरें आप तकलश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का आतंकवादी और पांच अगस्त को उधमपुर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के काफिले पर हमले का मुख्य साजिशकर्ता मारा गया। जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षा बलों ने उसे एक मुठभेड़ में मार गिराया। एक पुलिस अधिकारी ने यहां बताया, ‘‘अबू कासिम को कुलगाम जिले के खांडेपोरा गांव में सुरक्षाबलों ने बुधवार रात की गई कार्रवाई में मार गिराया।’’
सुरक्षा बलों ने अबू कासिम की गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की थी। अधिकारी ने कहा, ‘‘अबू कासिम दोनों ओर से गोलीबारी की शुरुआत में ही मारा गया। यह सुरक्षा बलों की एक बड़ी सफलता है।’’
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में छिटपुट गोलीबारी अभी जारी है। अधिकारी ने बताया कि लश्कर कमांडर पिछले करीब छह साल से राज्य में सक्रिय था और वह जम्मू एवं कश्मीर में सर्वाधिक वांछित (मोस्टवांटेड) आतंकवादी कमांडर था। उन्होंने कहा कि अबू कासिम उधमपुर हमले का मुख्य साजिशकर्ता था, जिसमें बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए थे, जबकि 11 अन्य घायल हो गए थे।
उधमपुर हमले में एक आतंकवादी मौके पर ही मारा गया था, जबकि एक अन्य नावेद को गांववालों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) इस मामले की जांच कर रही है। नावेद और उसके दो स्थानीय साथी इस समय जम्मू की जेल में बंद हैं।
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स