Comments Off on उत्तर भारत में आंधी-तूफान ने बरपाया कहर : अब तक 89 की मौत, बढ़ सकता है आंकड़ा 7

उत्तर भारत में आंधी-तूफान ने बरपाया कहर : अब तक 89 की मौत, बढ़ सकता है आंकड़ा

कृषि / पर्यावरण, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

बुधवार की देर शाम आयी आंधी और बारिश ने एक बार फिर से उत्तर प्रदेश और राजस्थान में जमकर तबाही मचायी है. जहां जबर्दस्त आंधी की चपेट में आकर राजस्थान में 24 लोगों की मौत हुई, वहीं उत्तर प्रदेश में 50 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है. आगरा में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अभी तक केवल आगरा में ही 36 लोगों की मौत की खबर मिल रही है. आगरा सिटी में 2, सैया में 4, खेरागढ़ में 13, फतेहाबाद में 2, बाह में 2 और कागरोल में एक की मौत की सूचना है.
धूल की आंधी
राजस्थान के अलवर भरतपुर और धौलपुर में कई लोगों की मौत हुई है. इन जिलों के कई इलाकों में जबर्दस्त आंधी ने जमकर तबाही मचायी और कच्चे मकान, दर्जनों बिजली के पोल और पेड़ धराशाई हो गये. कई वाहनों की आपस में टक्कर होने की भी खबर आ रही है. इन हादसों में अभी तक 24 लोगों की मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि कई लोग घायल भी हैं और मृतकों की संख्‍या बढ़ सकती है.
कार पर गिरा पेड़
पश्‍चिम बंगाल में आठ लोगों की मौत
बंगाल में बिजली गिरने और दीवार ढहने की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये. पश्चिम बंगाल सरकार ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. हालांकि, इससे पहले पुलिस ने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले में चार और मौते हुई हैं जिसमें दो खरगाम, एक भरतपुर और एक सागरदीघी में हुई है. आपदा प्रबंधन मंत्री जावेद खान ने कहा कि नदिया जिले के कालीगंज में तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि उत्तर 24 परगना जिले के देगंगा में दो और आमडांगा में एक की मौत हुई है. कल्याणी में बुधवार को एक विद्यालय की निर्माणाधीन दीवार के ढह जाने से एक छात्रा की मौत हो गयी. घटना कृष्णगंज थाना अतंर्गत मनोहरपुर प्राथमिक विद्यालय की है. मृतक छात्रा का नाम नीमा नस्कर(9) बताया गया है. वह तीसरी कक्षा की छात्रा थी. जानकारी के अनुसार तीन महीने से निर्माणाधीन विद्यालय एक दीवार बुधवार को अचानक से ढह गयी, जिसकी चपेट में आने से नीमा घायल हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उत्तर दिनाजपुर के कुमारगंज में एक और मुर्शिदाबाद के डोमकल में एक की मौत हुई है. मंत्री ने बताया कि इनमें से ज्यादातर लोगों की मौत बिजली गिरने से हुई है, जबकि दो लोगों की मौत दीवार ढहने से हुई है. पुरुलिया में चार लोग घायल हो गये और मुर्शिदाबाद के खरगाम में दो अन्य लोग घायल हो गये, जहां करीब 150 परिवार प्रभावित हुए हैं. मंत्री ने बताया कि जिला अधिकारियों द्वारा राहत सामग्रियां प्रभावित लोगों तक पहुंचाया गया है.
झारखंड में अब तक 7 मरे
झारखंड के कई जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का दौर गुरुवार को भी जारी रहा. वर्षाजनित हादसों, पेड़ गिरने और वज्रपात से अब तक कम से कम 7 लोगों की मौत हो चुकी है. गुरुवार सुबह से ही बोकारो जिला के गोमिया, कथारा और बोकारो थर्मल समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गयी. गुमला में आंधी-तूफान व बारिश के कारण एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि दर्जनों घर ध्वस्त हो गये. फसलें बर्बाद हो गयीं. पांच दिनों से बिजली ठप है. पेयजल की आपूर्ति भी नहीं हो रही है. लातेहार में भी आंधी के कारण सड़क पर पेड़ गिर गया है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है.

Back to Top

Search