उत्तर प्रदेश में SCAM (सपा, कांग्रेस, अखिलेश, मायावती) के खिलाफ खड़ी है भाजपा : नरेंद्र मोदी
आमने सामने, उत्तर प्रदेश, चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, विधान सभा February 4, 2017 , by ख़बरें आप तकमेरठ के चुनावी जनसभा में नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस -सपा गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कल जो एक दूसरे को गालियां दे रहे थे आज वे गले मिल रहे हैं. दोनों गले लग कर कह रहे हैं कि ‘बचाओ-बचाओ’. नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि चुनाव प्रचार के दौरान मेरठ आने का मौका मिला. मेरठ की धरती से अंग्रेजो की लड़ाई शुरू हुई थी. उस वक्त अंग्रेजों से लड़ाई थी, आज गरीबी के खिलाफ लड़ाई है. आज भूमाफिया, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लड़ाई है. उत्तर प्रदेश के पास हिंदुस्तान का सबसे ताकतवर राज्य बनने का मौका है. यूपी में प्राकृतिक संसाधन, गंगा-यमुना है. राज्य में नौजवान हैं. क्या कारण है कि यूपी के जवानों को रोजी -रोटी कमाने के लिए घर छोड़ना पड़ता है. अपने बूढ़े मां-बाप को छोड़कर शहर की गंदी नालियों के पास रहने को मजबूर होना पड़ता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपने मुझे जो काम दिया है, ढाई साल हो गये मोदी के नाम पर कोई कलंक है क्या ? देश को नुकसान उठाना पड़े , क्या वैसा कोई काम किया ?उत्तर प्रदेश ने जो प्यार दिया , मुझे भी यूपी का कर्ज चुकाना शेष है. ढाई साल में मैंने गरीबी , पीड़ितों,.दलितों किसानों के लिए ढेर सारा काम किया. मैं उत्तर प्रदेश में कितना ही अच्छा करना चाहूं, तो यहां जो रूकावट पैदा करने वाली सरकार है , वो काम होने नहीं देती है. दिल्ली की योजनाओं को यूपी की जनता तक पहुंचाने के लिए वर्तमान राज्य सरकार को हटाना जरूरी है.
यह मेरठ पश्चिमी उत्तर प्रदेश का विकास द्वार है. यहीं मेरठ अपने उद्योग -धंधे के लिए राज्य का प्रमुख शहर है लेकिन क्या कारण है निर्दोष व्यापारियों को मार दिया जा रहा है. ये मामला सिर्फ मेरठ का नहीं है. उत्तर प्रदेश में गुंडागर्दी बहुत है. गुंडा तत्व को आश्रय देने वाले पार्टी को हटाना पड़ेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपने देखा होगा कि कांग्रेस पार्टी गांव- गांव जाकर यूपी में भाषण दे रही थी. सपा को गालियां दे रहे थे, सपा बेमान है ये कहते थे कि नहीं . रातों -रात ऐसा क्या हो गया कि आप उनके गले लग गये. भाइयों -बहनों राजनीति में गठबंधन देखे हैं लेकिन ऐसा गठबंधन पहली बार देखा हैं कि सुबह-शाम गालियां देते थे. आज एक दूसरे के गले लगकर बचाओं-बचाओं कह रहे हैं.
मोदी ने कहा कि यह चुनाव SCAM स्कैम (सपा, कांग्रेस, अखिलेश और मायावती) के खिलाफ भाजपा की लड़ाई है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार,यूपी सरकार को पैसे देती है लेकिन यूपी खर्च नहीं कर पाती है. सफाई अभियान के लिए 950 करोड़ रुपये दिये. 40 करोड़ रुपये ही खर्च हुए. नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूपी का क्या हाल करके रखा है कभी चाचा तो , कभी मामा, कभी मामा का साला जानें कहां -कहां व्यस्त रहते है मुख्यमंत्री. उन्होंने कहा मैं चाहता हूं कि हर आदमी का अपना घर हो. सभी का घर होना चाहिए.
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स