Comments Off on इतिहास के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं- जय कुमार सिंह 0

इतिहास के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं- जय कुमार सिंह

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बिहार

पद्मावती फिल्म को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर उठे विवाद में रविवार को राज्य के उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह भी कूद पड़े हैं. जदयू के राजपूत कोटे से मंत्री बने श्री सिंह आज दौरे पर सासाराम आए हुए थे. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह किसी का हक नहीं है कि स्वर्णिम इतिहास से छेड़छाड़ करें.
उन्होंने कहा कि रानी पद्मावती राजपूत राजशाही का प्रतीक रही हैं. उस प्रतीक के साथ जनमानस की भावना जुड़ी है. ऐसे में महज मनोरंजन के लिए तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर इतिहास को तमाशा बनाने का किसी को इजाजत नहीं दी जा सकती है. इतिहास को उपहास की वस्तु बनाने का हर स्तर पर विरोध होगा.
पद्मावति फिल्म को लेकर चल रहे कंट्रोवर्सी पर कहा कि भारत के स्वर्णिम इतिहास की नायिका पद्मावती के छवि के साथ कोई फिल्मकार महज इंटरटेन्मेंट के लिय छोडछाड नही कर सकता. अगर कुछ ऐसा ही ऐतिहासिक पात्रों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई तो इसका विरोध किया जायेगा. ये मामला सिर्फ क्षत्रिय वर्ग से नही है बल्कि भारतीय अस्मिता का सवाल है. इतिहास के पात्रों के साथ छेड़छाड़ भारतीय समाज कभी भी नही बर्दास्त कर सकता.

Back to Top

Search