इंटर साइंस टॉपर सौरभ श्रेष्ठ और राहुल कुमार का रिजल्ट रद्द, ऑर्ट्स टॉपर रुबी को एक मौका
कैरियर, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार June 4, 2016 , by ख़बरें आप तकबिहार बोर्ड ने इंटर साइंस के टॉपर सौरभ श्रेष्ठ और राहुल कुमार का रिजल्ट रद्द कर दिया है। राहुल इंटर साइंस में तीसरे टॉपर थे। बिहार बोर्ड ने कड़ा कदम उठाते हुए विशुन राय कॉलेज, कीरतपुर राजाराम, भगवानपुर वैशाली की मान्यता भी तत्काल निलंबित कर दी है।
बोर्ड ने इंटर आर्ट्स टॉपर रुबी को एक और मौका दिया है। उसे साक्षात्कार के लिए 11 जून को बुलाया गया है। इंटरव्यू में शामिल होने या नहीं होने पर रुबी पर निर्णय लिया जाएगा।
बोर्ड ने पूरे प्रकरण की जांच के लिए हाईकोर्ट के एक रिटायर जस्टिस की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय जांच समिति गठित करने का निर्णय लिया है। साइंस टॉपर सौरभ श्रेष्ठ के पिता शैलेश ने कहा था कि सौरभ जांच परीक्षा में शामिल नहीं होगा। शुक्रवार को सौरभ इंटरव्यू में पहुंचा था। बोर्ड की विशेषज्ञों की टीम उसके जवाबों से संतुष्ट नहीं हुई। इसके बाद ही यह निर्णय लिया गया है।
बिहार बोर्ड ने बताया है कि शुक्रवार के इंटरव्यू में 14 टॉपरों को बुलाया गया था। इसमें से 13 इंटरव्यू देने पहुंचे। इंटरव्यू के बाद 13 में से 11 को पास कर दिया गया है। जबकि शीर्ष 2 परीक्षार्थी सौरभ श्रेष्ठ और राहुल कुमार का रिजल्ट रद्द करने का निर्णय लिया गया है।
शुक्रवार को बोर्ड कार्यालय आए टॉपरों से 25 से 30 सवाल पूछे गए। लगभग 45 मिनट तक टॉपरों से प्रश्न पूछे जाते रहे। पैनल के विशेषज्ञ शिक्षकों के मुताबिक टॉपरों ने अधिकतर प्रश्नों के सही जवाब दिए।
छात्रों का साक्षात्कार सवा तीन बजे से शुरू हुआ। साक्षात्कार रात साढ़े नौ बजे तक चला। साक्षात्कार के लिए 11 शिक्षकों की टीम मौजूद रही। इसमें साइंस व आर्ट्स के अलग-अलग पैनल बनाए गए थे। इसके अलावा बोर्ड के कदाचार कमेटी के तीन लोग भी शामिल थे।
बोर्ड की ओर से इंटरव्यू कमेटी में शामिल शिक्षक
साइंस
फिजिक्स- डॉ. राजकिशोर प्रसाद, प्रिंसिपल, बीएन कॉलेज
बायोलॉजी- डॉ. परिमल खान, सायंस कॉलेज
कैमेस्ट्री- डॉ. रजनीश कुमार, सायंस कॉलेज
मैथ- एसबी राय, बीएन कॉलेज
आर्ट्स
इतिहास- डॉ. सुरेन्द्र कुमार, पटना कॉलेज
समाजशास्त्र- डॉ. मो. खालिद
भूगोल- डॉ. राजीव रंजन सिन्हा, प्राचार्य बॉल्डविन एकेडमी
हिन्दी – डॉ. विनोद कुमार मंगलम, कॉलेज ऑफ कॉमर्स व डॉ. शरदेंदु कुमार, पटना कॉलेज
अर्थशास्त्र- डॉ. आरएन पांडेय
अंग्रेजी- प्रो.एमजे वारसी (वाशिंगटन यूनिवर्सिटी)
बोर्ड की कदाचार समिति: गोविंद झा, पूर्व आरडीडी, राजाराम प्रसाद, पूर्व प्राचार्य जिला स्कूल गया।
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट पोस्ट
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
- भाजपा का बिहार में कुशवाहा जाति पर भरोसा कायम, नयी टीम में नहीं मिली महिलाओं को तवज्जो
- नरेंद्र मोदी ने पीएम पद से दिया इस्तीफा, 8 जून को मिल सकता है देश को नया प्रधानमंत्री
- गठबंधन (इंडिया) सीट बंटवारे पर सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रही बात- खरगे
रीसेंट कमेंट्स