Comments Off on इंटर साइंस का रिजल्ट जारी, रविश कुमार टॉपर 3

इंटर साइंस का रिजल्ट जारी, रविश कुमार टॉपर

कैरियर, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बिहार

इंटर साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट मंगलवार सुबह 10:15 बजे घोषित किया गया। बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboard.net पर नतीजे देखे जा सकते हैं। यह रिजल्ट शिक्षा मंत्री पीके शाही ने जारी की। बिहार बोर्ड साइंस में डीएवी हाई स्कूल, दानापुर के रविश कुमार टॉपर हुए हैं। वहीं कॉमर्स में गया कॉलेज गया के अविनाश ने टॉपर का स्थान प्राप्त किया है। साइंस में 18.11 प्रतिशत परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं। छात्रों की संख्या-343562 छात्राओं की संख्या-119743 कुल संख्या-463305 अनुपस्थित-7612 निष्कासित छात्रों की संख्या-708 पास हुए परीक्षार्थी कुल का प्रतिशत प्रथम श्रेणी- 86702 18.71 द्वितीय श्रेणी-207314 44.74 तृतीय श्रेणी-11437 2.46 कुल उत्तीर्ण-305864 66.01 कुल उत्तीर्ण छात्र-221530 64.48 कुल उत्तीर्ण छात्रा-84334 70.42 कुल असफल-151551 32.71 लंबित परीक्षाफल-3423 0.73

Back to Top

Search