Comments Off on इंटर में प्रथम आने वाली छात्राओं को मिलेगा 25 हजार 9

इंटर में प्रथम आने वाली छात्राओं को मिलेगा 25 हजार

आधीआबादी, कैरियर, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार

मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि इंटर में फर्स्ट डिवीजन लाने वाली सभी बच्चियों को एकमुश्त 25 हजार रुपए दिए जाएंगे। इस नई मेधावृत्ति योजना में एससी-एसटी की वैसी जातियां जिनकी साक्षरता दर 30 फीसदी या उससे कम है, उस समाज की बच्चियों को इंटर में सेकेंड डिवीजन लाने पर ही 25 हजार मिलेंगे।
मंगलवार को राष्ट्रीय मुसहर भुइंया विकास परिषद द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मांझी ने यह घोषणा की। कहा कि आज ही मिशन मानव विकास की बैठक में यह फैसला हुआ है। पिछड़े और महादलित समाज में साक्षरता दर बढमने के लिए मैट्रिक स्तर की मेधावृत्ति योजना में भी संशोधन हुआ है।
अब एससी-एसटी समाज की वैसी जातियों की बच्चियों को सेकेंड डिवीजन लाने पर भी 10 हजार दिए जाएंगे, जिनकी साक्षरता दर 30 फीसदी या उससे कम है। इसके साथ सरकार ने स्कूलों में एससी-एसटी बच्चों को छात्रवृत्ति के लिए 75 फीसदी उपस्थिति की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुसहर-भुइंया का स्वभाव, प्रकृति, खान-पान, रीति-रिवाज और संस्कृति आदिवासियों से मिलती है। उनकी ही तरह हमने अपने बाबा को जलाया नहीं प्रवाहित किया था। मांझी ने कहा कि वे केन्द्र सरकार से मुसहर-भुइंया को एसटी में शामिल करने की मांग करेंगे। इस दिशा में अनुसूचित व दलित आयोग को कार्रवाई का भी उन्होंने आदेश दिया।

Back to Top

Search