इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की तैयारी पूरी: अनिल कुंबले
क्रिकेट जगत, खेल, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार November 6, 2016 , by ख़बरें आप तकभारतीय क्रिकेट टीम के कोच अनिल कुंबले ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज को लेकर हमारी टीम पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा टीम काफी समय बाद पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है और इसकी तैयारी भी हमने पूरी कर ली है।
भारत 29 साल बाद अपने देश में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है, जिसका पहला मैच नौ नवंबर से शुरु होगा। भारत ने हाल ही में न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में हराकर 3-0 से क्लीन स्वीप किया है और टेस्ट क्रिकेट में फिर से नंबर वन का ताज हासिल किया है। वहीं इंग्लैंड की टीम को बंगलादेश दौरे के अंतिम मैच में 108 रन से हार का सामना करना पड़ा है।
कुंबले ने रविवार को कहा, ‘इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए तैयारी करने का ज्यादा मौका नहीं मिला है। न्यूजीलैंड सीरीज के बाद सिर्फ चार-पांच दिन का ही समय मिला है। हम काफी समय के बाद पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं और इसकी तैयारियों को लेकर हम संतुष्ट हैं।’
कोच ने कहा, ‘कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने से निराशा हुई है, लेकिन यह सब खेल का एक हिस्सा है। रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन अब चोट की वजह से टेस्ट सीरीज से उनका बाहर होना दुर्भाग्यपूर्ण है। हम चाहते हैं कि इस लंबी सीरीज में टीम अच्छा प्रदर्शन करें। इसके अलावा वे खिलाड़ी भी शानदार प्रदर्शन करें जिन्हें अन्य खिलाड़ियों की जगह पर टीम में शामिल किया गया है। हमने हाल ही में टेस्ट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं चाहता हूं कि खिलाड़ी अपने इस प्रदर्शन को यहां भी जारी रखे।’
पहले टेस्ट मैच को लेकर टीम को अंतिम रूप देने के लिए अभी हमारे पास कुछ दिन बचे हैं-
कोच ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम संयोजन को लेकर कहा, ‘पहले टेस्ट को लेकर अभी हमने कोई टीम संयोजन तय नहीं किया है। हार्दिक पांड्या का टीम से जुड़ने के साथ ही हमारे पास काफी विकल्प है। राजकोट में हम पहली बार टेस्ट मैच खेलेंगे। हमने इससे पहले वनडे और ट्वेंटी-20 खेले हैं, लेकिन हमें यह पता नहीं है कि टेस्ट में यह विकेट कैसी खेलती है। पहले टेस्ट मैच को लेकर टीम को अंतिम रूप देने के लिए अभी हमारे पास कुछ दिन बचे हैं।’
इंग्लैंड से हार का बदला चुकाने का अच्छा मौका है-
इंग्लैंड ने पिछली बार 2011 में जब भारत दौरा किया था तो मेहमान टीम ने 2-1 से टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी। वहीं भारत ने इंग्लैंड से पिछली सीरीज उसी की जमीन पर 2014 में खेली थी जिसे इंग्लैंड ने अपनी मेजबानी में 3-1 से जीता था। भारत अपनी पिछली पांच सीरीज में अपराजित है और उसके पास इंग्लैंड से उस हार का बदला चुकाने का अच्छा मौका है।
पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘तब की इंग्लैंड की टीम और इंग्लैंड की टीम में बहुत अंतर है। इस बार उनकी टीम में कुछ पुराने खिलाड़ी भी हैं, लेकिन हमारे लिए यह सीरीज पूरी तरह से अलग है। हमने इससे पहले लगातार सात टेस्ट मैच खेले हैं और टीम ने उन सातों मैचों में काफी सुधार किया है। टीम के सभी खिलाड़ी अपने उसी प्रदर्शन को यहां भी दोहराने के लिए तैयार है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने से टीम में काफी विश्वास आया है और उसी आत्मविश्वास के साथ इस सीरीज में उतरेंगे।’
उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की टीम भी बहुत अच्छी टीम है। कप्तान एलेस्टेयर कुक भारत में काफी मैच खेल चुके हैं और वह टीम को फ्रंट से लीड करना जानते हैं। उनकी गेंदबाजी आक्रमण भी काफी मजबूत है।
खिलाड़ियों के साथ बातचीत करना जरूरी-
कुंबले ने खिलाड़ियों के साथ बातचीत को अहमियत देते हुए कहा, ‘खेल में हार-जीत तो लगी रहती है, लेकिन खिलाड़ियों के साथ बातचीत करना काफी अहम है। इससे मुझे पता चलता है कि खिलाड़ियों के मन में क्या चल रहा है। अगर खिलाड़ी चोटिल हो जाए तो भी उससे बात करते रहना चाहिए। हम एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ियों का चोटिल होना दुर्भाग्यपूर्ण है।’ हार्दिक पांड्या टेस्ट क्रिकेट में अपना पदार्पण कर रहे हैं तो वहीं करूण नायर भी टीम में नया चेहरा है।
कोच ने कहा, ‘पांड्या प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। जब वह पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने आए थे तभी उन्होंने अपनी प्रतिभा का परचम लहरा दिया था। धर्मशाला और दिल्ली में उनके खेल ने दिखा दिया है कि वह काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। इसलिए इस सीरीज के लिए हमने उनका समर्थन किया है। निचले क्रम में पांचवें गेंदबाज और बल्लेबाज के एक रूप में वह हमारे पास एक अच्छा विकल्प है। हम उन पर अधिक दबाव नहीं डालना चाहते हैं। उन्हें जब भी मौका मिलता है वह खुद को साबित करते हैं।’
पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘करूण नायर ने घरेलू क्रिकेट मे अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके प्रदर्शन में निरंतरता देखने को मिलती है। रोहित की अनुपस्थिति में उनके पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका है। मुझे विश्वास है कि उन्हें टीम में उन्हें मौका मिलेगा और वह यहां भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखेंगे।’
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स