आशु मलिक को चांटा मारने वाले मंत्री पवन पांडेय सपा से निकाले गए
उत्तर प्रदेश, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार October 26, 2016 , by ख़बरें आप तकएमएलसी आशु मलिक को चांटा मारने के आरोप में वन राज्य मंत्री तेज नारायण पांडेय उर्फ पवन पांडेय को 6 साल के लिए सपा से बाहर कर दिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार को इसका ऐलान किया।
उन्होंने कहा कि गुंडई करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने पांडेय को यूपी कैबिनेट से हटाने के लिए सीएम को पत्र लिखा है।
पूरा ध्यान सिर्फ चुनाव पर, इसके सिवा मेरी कोई योजना नहीं: अखिलेश यादव
सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा समाजवादी पार्टी और परिवार में सब कुछ ठीक है।
सूत्रों के अनुसार, पवन पांडेय की मंत्री पद से बर्खास्तगी को लेकर सीएम अखिलेश यादव पर मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह यादव ने दबाव बनाया है।
इस बीच खबर है कि सीएम अखिलेश यादव पार्टी से निकाले गए युवा नेताओं के साथ दोपहर 12 बजे बैठक करने वाले हैं। साथ ही रजत जयंती और रथ यात्रा की तैयारियों के लिए अपनी युथ टीम की बैठक बुलाई है।
विधायक ही तय करेंगे अगला सीएमः मुलायम सिंह यादव
गौरतलब है कि पवन पांडेय सीएम अखिलेश यादव के करीबी मंत्री माने जाते हैं। विधान परिषद सदस्य आशु मलिक ने पांडे पर गत 24 अक्टूबर को सपा के मंत्रियों विधायकों तथा अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक के दौरान मचे हंगामे के बाद उनसे मारपीट करने का आरोप लगाते हुए इस सिलसिले में पुलिस में तहरीर भी दी थी।
सीएम ने मंगलवार को पांडेय से मुलाकात करके उनसे घटना के बारे में जानकारी ली थी।
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स