Comments Off on आरोपी झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव गिरफ्तार होते ही बीमार हुए,रिम्स में भर्ती 8

आरोपी झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव गिरफ्तार होते ही बीमार हुए,रिम्स में भर्ती

अपराध

नक्‍सली संगठन चलाने और अपराधियों को संरक्षण देने के आरोपी झारखंड के पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव को दिल्ली स्थित जिस घर से सीआईडी ने गिरफ्तार किया था, वह झारखंड के मानव तस्‍करी के आरोपी पन्नालाल महतो का ठिकाना है। पन्नालाल और उसकी पत्नी सुनीता पर राज्य की सैकड़ों लड़कियों को बहला-फुसलाकर दिल्ली समेत देश के दूसरे बड़े शहरों में बेचने का आरोप है और पुलिस को इनकी तलाश है। पन्नालाल के खिलाफ खूंटी के बाल मित्र थाना एवं महिला कोषांग में चार मामले दर्ज हैं। मानव तस्‍कर के आरोपी के घर से साव की गिरफ्तारी के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि कहीं उनकी सांठ-गांठ भी तो तस्‍करों से नहीं है?
योगेंद्र साव को सीआईडी की स्पेशल टीम ने शनिवार शाम दिल्ली के सुभाष पैलेस थाना क्षेत्र की जेजे कॉलोनी शकरपुर में पन्‍नालाल के ठिकाने से गिरफ्तार किया था। पन्‍नालाल के मानव तस्‍करी से जुड़े होने के आरोपों की वजह से अब सीआईडी साव के खिलाफ मानव तस्‍करों से संबंध होने के कोण से जांच कर सकती है। जांच दल की टीम अब इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी है कि विधायक और पन्नालाल के बीच का संबंध कितना गहरा है। शक जताया जा रहा है कि नक्‍सलियों के साथ सांठ-गांठ के आरोपी विधायक का संबंध कहीं राज्य में सक्रिय मानव तस्कर नेटवर्क के साथ भी तो नहीं ह
खूंटी के मुरहू थाना क्षेत्र स्थित गालालोयिया के रहनेवाले पन्नालाल पर पिछले दस सालों से अधिक समय से खूंटी और आसपास के इलाकों से लड़कियों और बच्चों को रोजगार और भोजन के नाम पर बहला-फुसलाकर बड़े शहरों में ले जाने और उन्हें बेच देने का आरोप है। वह दिल्ली के सुभाष पैलेस थाना क्षेत्र की जेजे कॉलोनी शकरपुर में रहता है। उसके घर के बाहर एक एनजीओ का बोर्ड लगा है, जिसमें नौकरानी मुहैया कराने की शर्तों का उल्लेख है। एनजीओ का रजिस्ट्रेशन खूंटी के ही गोपाल उरांव के नाम से है, जो पन्नालाल के घर पर चौका-बर्तन और पानी पिलाने का काम करता है। सूत्रों के अनुसार इस व्यवसाय की आड़ में इसने अभी तक सैकड़ों लड़कियों और बच्चों को बेच दिया है।
पन्‍नालाल की ख्‍वाहिश झारखंड से विधायक बनने की भी रही है। योगेंद्र साव ने सीआईडी की टीम को बताया कि वह पन्नालाल को हटिया से टिकट दिलाने के लिए भाजपा के एक पूर्व मुख्यमंत्री के पास ले गए थे। फिर आजसू से भी इस बारे में बात की गई, लेकिन नाकामयाबी हाथ लगी।
पन्नालाल महतो के खिलाफ खूंटी के बाल मित्र थाना एवं महिला कोषांग में चार मामले दर्ज हैं। महिला कोषांग प्रभारी आराधना सिंह ने बताया कि महतो के खिलाफ चार और उसकी पत्नी सुनीता देवी के खिलाफ एक मामला दर्ज है। पुलिस उसे काफी दिनों से तलाश रही है। महतो के खिलाफ वारंट भी जारी हो गया है। बहुत जल्द उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दिल्ली जाएगी।

Back to Top

Search