Comments Off on आरबीआई ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव 4

आरबीआई ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव

अर्थव्यवस्था, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, मुम्बई

जर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने बैंक की सभी नीतिगत दरों को पहले के स्तर पर बनाए रखने की आज घोषणा की। उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति का खतरा बढा है और ताजा भू-राजनैतिक परिस्थितियों सहित बाह्य जगत की स्थिति कठिन है।
नीतिगत घोषणाओं का यह लगातार चौथा मौका है, जिसमें आरबीआई ने मुख्य दरें अपरिवर्तित रखी हैं, जबकि उद्योग जगत अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए ब्याज दरों में कमी किए जाने की मांग कर रहा है। इस समय रिजर्व बैंक की अल्पकालिक ऋण दर (रेपो) 8 प्रतिशत और आरक्षित नकदी अनुपात (सीआरआर) 4 प्रतिशत पर है। सांविधिक नकदी अनुपात (एसएलआर) 22 प्रतिशत है।
बैंकों के अपने पास जमा राशियों का सीआरआर के बराबर हिस्सा रिजर्व बैंक के पास रखना होता है, जिस पर उन्हें ब्याज नहीं मिलता। एसएलआर जमा राशियों का वह हिस्सा है, जिसें बैंकों को सरकारी विशेष प्रकार की प्रतिभूतिभूतियों के रप में रखना अनिवार्य है।

Back to Top

Search