Comments Off on आम चुनाव के अंतिम व नौवें चरण के लिए 41 सीटों का चुनाव प्रचार थमा, वोट कल 1

आम चुनाव के अंतिम व नौवें चरण के लिए 41 सीटों का चुनाव प्रचार थमा, वोट कल

उत्तर प्रदेश, कोलकत्ता, चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार, लोक सभा

आम चुनाव के अंतिम व नौवें चरण का प्रचार शनिवार की शाम थम गया. इस चरण में 41 सीटों पर मतदान के लिए अनेक नेताओं ने शक्ति प्रदर्शन किया. उत्तर प्रदेश की 18, पश्चिम बंगाल की 17 और बिहार की छह सीटों के लिए सोमवार को मतदान होगा. लोकतंत्र की इस बड़ी कवायद का परिणाम 16 मई को मतगणना के बाद सामने आयेगा. नौवें चरण के लिए उत्तर प्रदेश में 328, पश्चिम बंगाल में 188 व बिहार में 90 प्रत्याशी मैदान में हैं.

प्रमुख प्रत्याशी : नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल, अजय राय, मुलायम सिंह यादव , आरपीएन सिंह, जगदंबिका पाल, कलराज मिश्र, योगी आदित्यनाथ, रविकिशन, नीरज शेखर, सुदीप बंदोपाध्याय, दिनेश त्रिवेदी, सौगत राय, अधीर रंजन चौधरी, तपन सिकदर, प्रकाश झा, रघुवंश प्रसाद सिंह.

Back to Top

Search