Comments Off on आम आदमी पार्टी की सातवीं लिस्ट जारीः केजरीवाल की सीट का नहीं हुआ एलान 2

आम आदमी पार्टी की सातवीं लिस्ट जारीः केजरीवाल की सीट का नहीं हुआ एलान

चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, राज्य, लोक सभा

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने 11 राज्यों की अलग-अलग सीटों से उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। पार्टी ने तमिलनाडु की 8, बिहार की 6, यूपी की 4, मणिपुर, मिजोरम पुद्दचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, त्रिपुरा और महाराष्ट्र की एक-एक सीट पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।
इस लिस्ट में आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल का नाम शामिल नहीं है। अरविंद पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वह पार्टी और जनता की राय जानेंगे अगर रायशुमारी में उन्हें इसकी इजाजत मिलती है तो वह वाराणसी सीट से नरेंद्र मोदी को टक्कर देंगे। ‘आप’ अब तक 268 प्रत्याशियों के नामों का एलान कर चुकी है।
आम आदमी पार्टी ने परमाणु संयंत्रों का विरोध करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता एसपी उदयकुमार को कन्याकुमारी से टिकट दिया है।

बिहार
नवादा से राजेंद्र सिंह
औरंगाबाद से रागिनी लता सिंह
गया से धनंजय पासवान
जमुई से बिनोद कुमार दास
काराकाट से गुलाम कुंदनम
नालंदा से प्रणब प्रकाश

मणिपुर (इनर) से डॉ. इंबोचा सिंह

मिजोरम से लाल मंजुला

पुंडुचेरी से रंगराजन.वी

पंजाब के आंनदपुर साहिब से हिम्मत सिंह शेरगिल

राजस्‍थान के चित्तौड़गढ़ से डॉ. नरेंद्र गुप्ता

सिक्किम से कौशल राय

तमिलनाडु
कोयंबटूर से पोन चंद्रन
इरोड से के.के. कुमार स्वामी

कन्याकुमारी से डॉ. एस.पी. उदयकुमार
सलेम से सथीश कुमार
थुटूकुड्डी से एम.पुष्पारायन

चेन्नई सेंट्रल से जे. प्रभाकर
तिरूनेलवेली से जेसुराज एम. पी.
तिरूप्पुर से आर. चक्रवर्थी राजगोपालकृष्णन

त्रिपुरा (ईस्ट) से कर्ण बिजॉय जमातिया

उत्‍तर प्रदेश
फिरोजाबाद से राकेश यादव
रामपुर से सलमान अली खान
शाहजहांपुर से रीता सिंह
बांसगांव से रामनिवास पासवान

महाराष्ट्र के यवतमाल-वाशिम से नरेश पी राठौड़

Back to Top

Search