Comments Off on आनंद आहूजा की हुईं सोनम कपूर 8

आनंद आहूजा की हुईं सोनम कपूर

आधीआबादी, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बॉलीवुड, बॉलीवुड गैलरी, मनोरंजन, मुम्बई

अनिल कपूर की लाडली सोनम कपूर अब मिसेज सोनम आहूजा हो गई हैं. चार साल से दोस्ती का चला आ रहा रिश्ता आज शादी के पवित्र बंधन में बंध गया. दोनों की शादी पंजाबी रीति-रिवाज से हुई. जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज वर-वधु को आशीर्वाद देने आये. शादी के बाद की दोनों की पहली तसवीर सामने आ गई है. सोशल मीडिया पर फैंस इस न्‍यूली वेड कपल को बधाई दे रहे हैं.
दुल्‍हन बनीं सोनम बेहद खूबसूरत लग रही है. लाल रंग के ब्राइडल लहंगे में वे शानदार लग रही हैं. सोनम कपूर के इस आउटफिट को अनीता श्रॉफ अदजानिया ने डिजायन किया है.
सोनम कपूर और आनंद आहूजा विवाह बंधन में बंध गये
बेटी श्‍वेता नंदा और बेटे अभिषेक बच्‍चन संग सोनम की शादी करने पहुंचे महानायक अमिताभ बच्‍चन
बेटे जुनैद और पत्‍नी किरण राव संग पहुंचे बॉलीवुड के मिस्‍टर परफेक्‍शनिस्‍ट आमिर खान
बेटी जाह्नवी और खुशी संग पहुंचे बोनी कपूर
पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर संग सोनम कपूर की शादी अटेंड करने पहुंची करीना कपूर, बहन करिश्‍मा कपूर भी थी साथ
स्वरा भास्कर
सोनम कपूर के पिता अनिल कपूर
रणवीर सिंह भी सोनम कपूर की शादी अटेंड करने पहुंचे
सोमवार को संगीत और चूड़ा सेरेमनी हुई जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शिरकत की. सेरेमनी की तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. सभी फंक्शन के लिए रखे गए ड्रेस कोड इंडियन फेस्टिव शेड्स ऑफ वाइट में ही नजर आये. सदाबहार अभिनेत्री रेखा भी इस खास मौके पर शरीक हुईं.
संगीत सेरेमनी में शिल्‍पा शेट्टी, वरुण धवन, बेटी समायरा के साथ करिश्‍मा कपूर, स्‍वरा भास्‍कर, जैकलीन फर्नांडीज, फराह खान, करण जौहर, डेविड धवन, संजय कपूर, अर्जुन कपूर जैसे कई सेलीब्रिटीज नजर आये.

Back to Top

Search