Comments Off on आतंकवाद को उखाड़ने के लिए संगठित अंतरराष्ट्रीय प्रयास जरूरी: सऊदी शाह 5

आतंकवाद को उखाड़ने के लिए संगठित अंतरराष्ट्रीय प्रयास जरूरी: सऊदी शाह

अपराध

आतंकवाद को उखाड़ फेंकने की जरूरत पर जोर देते हुए सउदी अरब के शाह अब्दुल्ला ने इसके खिलाफ संगठित अंतरराष्ट्रीय प्रयासों का आह्वान किया है। अब्दुल्ला ने कहा कि आतंकवाद का इस्लाम से कुछ लेना-देना नहीं है। शाह ने हज यात्रियों को दिए संदेश में कहा कि आतंकवाद का संबंध न तो इस्लाम से है और न ही किसी अन्य धर्म से।
यह एक सड़ी हुई चीज है और काटकर अलग करने के अलावा इसका कोई इलाज नहीं है। 90 वर्षीय शाह का यह संदेश रक्षा मंत्री राजकुमार सलमान ने पढ़कर सुनाया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को चरमपंथ ने पैदा किया है। यह जरूरी है कि हम इससे लड़ने और इसे हराने के लिए अपने प्रयासों को संगठित करें क्योंकि इसका इस्लाम से कुछ लेना देना नहीं है।
सऊदी अरब इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ने वाले अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल हुआ है। शाह अब्दुल्ला ने कहा कि अल्लाह के करम से हम लोग अपने युवाओं को चरमपंथी विचारों एवं संकीर्ण स्वार्थों में फंसने से बचाने के लिए इसका (आतंकवाद) उन्मूलन करेंगे।

Back to Top

Search