Comments Off on आज और कल भारी बारिश की आशंका, झारखंड व बंगाल में तूफान व भारी बारिश की चेतावनी 1

आज और कल भारी बारिश की आशंका, झारखंड व बंगाल में तूफान व भारी बारिश की चेतावनी

कृषि / पर्यावरण, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान ओड़िशा और पश्चिम बंगाल में भीषण तूफान और 48 घंटों में झारखंड व बिहार में भारी बारिश की चेतावनी दी है. पश्चिम बंगाल के गंगा वाले क्षेत्र के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ कर और सघन हो गया है. क्षेत्र में 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवांए चल रही हैं.
मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी में कहा गया कि पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्रों के ऊपर कुछ छिटपुट स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है.
उत्तर ओड़िशा व झारखंड में भी कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की आशंका है.वहीं मंगलवार से गुरुवार के बीच बिहार में भी जोरदार बािरश की आशंका है. मौसम िवभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर ओड़िशा व पश्चिम बंगाल में 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलेंगी.झारखंड के आस-पास के क्षेत्रों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलने की आशंका है.

Back to Top

Search