Comments Off on आंधी-तूफान और भारी बारिश बरपा रहे कहर, असम और उत्तर प्रदेश में नौ लोगों ने गंवायी जान 3

आंधी-तूफान और भारी बारिश बरपा रहे कहर, असम और उत्तर प्रदेश में नौ लोगों ने गंवायी जान

कृषि / पर्यावरण, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार

आंधी-तूफान और भारी बारिश ने बुधवार शाम से ही एक बार फिर देश के विभिन्न हिस्सों में कहर बरपाना शुरू कर दिया है. उत्तर भारत के प्रमुख राज्य उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की वजह से करीब आठ लोगों की मौत हो गयी है, जबकि पूर्वोत्तर के राज्य असम में एक व्यक्ति ने जान गंवायी है. हालांकि, असम में बारिश की वजह से 11 अन्य व्यक्ति घायल बताये जा रहे हैं.
बुधवार की देर शाम से उत्तर और उत्तर पूर्व भारत में भारी बारिश ने दस्तक दे दी. इस बीच, उत्तर प्रदेश के मथुरा में भारी बारिश और तेज आंधी की वजह से तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि सूबे के एटावा में चार और आगरा में एक आदमी ने अपनी जान गंवा दी. वहीं, उत्तर-पूर्व भारत के असम में एक आदमी की मौत की खबर है.

Back to Top

Search