Comments Off on असम में ट्रेन पटरी से उतरी, 50 से अधिक घायल 1

असम में ट्रेन पटरी से उतरी, 50 से अधिक घायल

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

मध्य असम में आज तडके मोरीगांव के पास अजुरी स्टेशन पर 15666 बीजी एक्सप्रेस के दस डिब्बे पटरी से उतर गए जिससे 50 से अधिक यात्री घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि तडके करीब दो बज कर 5 मिनट पर दीमापुर…कामाख्या ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए और मोरीगांव जिले में जागीरोड के समीप गिर गए.
उन्होंने बताया कि घटना में 17 यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए जिन्हें गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है. नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के सूत्रों ने बताया कि शेष यात्रियों को मामूली चोटें आने की खबर है. मोरीगांव के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा किए जाने के बाद इन सभी को जाने दिया गया.
वरिष्ठ रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव अभियान जारी है. सूत्रों ने बताया कि हेल्पलाइन फोन नंबर सक्रिय कर दिए गए हैं. ये नंबर दीमापुर में 03862-228404, लुमदिंग में 03674-264848:49:50 और गुवाहाटी में 0361-2731621:22:23 हैं.

Back to Top

Search