Comments Off on अलकायदा, आईएसआईएस जैसे समूह हमें हराने में सक्षम नहीं होंगे: ओबामा 1

अलकायदा, आईएसआईएस जैसे समूह हमें हराने में सक्षम नहीं होंगे: ओबामा

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार

ग्यारह सितंबर के आतंकवादी हमले के पीड़ितों को याद करने में राष्ट्र की अगुवाई करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि अलकायदा और इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकवादी समूह अमेरिका को कभी हरा नहीं सकेंगे और अमेरिकी नागरिकों से कहा कि वो दूसरों को हमें बांटने नहीं दें।
ओबामा ने पेंटागन में 11 सितंबर के पीड़ितों की याद में आयोजित स्मति सभा में कहा कि अल कायदा, आईएसआईएल जैसे समूह जानते हैं कि वो कभी सक्षम नहीं होंगे। वो कभी भी अमेरिका जैसे महान और मजबूत देश को हराने में सक्षम नहीं होंगे।
उन्होंने कहा कि इसलिये आज यह महत्वपूर्ण है कि हम एक देश के रूप में अपने को मजबूत करें। हम जानते हैं कि हमारी विविधता हमारी कमजोरी नहीं बल्कि सबसे बडी मजबूती है। यह वह अमेरिका है जिस पर सितम्बर की सुबह हमला हुआ और यह अमेरिका है जिसके प्रति हमें निष्ठा से रहना है।

Back to Top

Search