Comments Off on अमेरिका में इस्लामिक आतंकवाद पर लगेगी लगाम- ट्रंप 1

अमेरिका में इस्लामिक आतंकवाद पर लगेगी लगाम- ट्रंप

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बड़ी ख़बरें

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के बीच तीसरी और अंतिम प्रेसिडेंशियल डिबेट लॉस बेगास में चल रही है।
हिलेरी और ट्रंप ने बिना हाथ मिलाए ही बहस की शुरुआत की। आतंकवाद के मुद्दे पर ट्रंप ने कहा कि अगर वह सत्ता में आते हैं तो अमेरिका में इस्लामिक आतंकवाद पर लगाम लगाएंगे।
टरंप ने मौजूदा सरकार की विदेश नीति की आलोचना करते हुए कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हिलेरी और राष्ट्रपति ओबामा को हर मामले में चतुराई से मात दी है।
ड्रग्स के मसले पर ट्रंप ने कहा कि उनके शासन में अमेरिका को ड्रग्स मुक्त बनाया जाएगा। वहीं हिलेरी ने गर्भपात के मुद्दे पर कहा कि वह महिलाओं के हेल्थकेयर निर्णय की समर्थक हैं। इस मामले में महिलाओं को निर्णय लेने का हक है।
ट्रंप ने कहा, हिलेरी की योजना टैक्स बढ़ाने की है, उनकी योजना एक आपदा साबित होगी। उन्होंने कहा कि हम शिक्षा के लिए बड़े काम करने जा रहे हैं।
हिलेरी क्लिंटन ने कहा, मुझे विश्वास है कि राष्ट्रपति ओबामा ने जो कदम उठाए हैं, उसने अर्थव्यवस्था को बचाया है।

Back to Top

Search