Comments Off on अमेरिका दौरा पूरा करने के बाद नरेंद्र मोदी भारत रवाना 6

अमेरिका दौरा पूरा करने के बाद नरेंद्र मोदी भारत रवाना

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

भारत और अमेरिका के द्विपक्षीय संबधों को नए शिखर पर ले जाने की प्रतिबद्धता और भारतवंशियों से देश के विकास में भरपूर योगदान करने की अपील के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पांच दिन की अमेरिका यात्रा समाप्त कर आज तड़के स्वेदश रवाना हो गए। भारतीय समय के मुताबिक सुबह चार बजे के करीब उनका विमान रवाना हुआ।
प्रधानमंत्री की यह अमेरिका यात्रा व्यस्तताओं से भरी रही। इस दौरान संयुक्त राष्ट्र महासभा को पहली बार संबोधित करने के साथ ही वह मैनहैटन के मैडिसन स्कवायर गार्डन में भारतवंशियों से रूबरू हुए और वायदा किया कि वह उनके सपनो का भारत बनाकर दिखाएंगे। इस प्रयास में उन्होंने प्रवासी भारतीयों से भी पूरे सहयोग की अपील की।
अमेरिका दौरे पर मोदी सबसे पहले न्यूयार्क पहुंचे थे, जहां दो दिन बिताने के बाद में वह वाशिंगटन गए, जहां उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ निजी और शिखर स्तरीय वार्ता की। परस्पर संबधों की मिठास को उजागर करने के लिए दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने मिलकर अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट के लिए एक साझा संपादकीय भी लिखा और इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों मे परस्पर सहयोग का वायदा करने वाला ‘चलें साथ साथ’ शीर्षक से एक संयुक्त दृष्टि पत्र भी जारी किया।
शिखर बैठक में दोनों नेताओं के बीच लंबी चली बातचीत में आर्थिक सहयोग, व्यापार और निवेश सहित विभिन्न क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर व्यापक चर्चा की गई। इसमें प्रधानमंत्री ने जहां अमेरिकी कंपनियों को देश के रक्षा क्षेत्र में निवेश का निमंत्रण दिया और आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका की मुहिम में हर संभव मदद का वायदा किया, वहीं दूसरी ओर अमेरिका के बाजार को भारतीय सेवा क्षेत्र के लिए ज्यादा सुगम बनाने की अपील की और विश्व व्यापार संगठन में खाद्य सुरक्षा के मसले पर भारत की चिंताओं पर गौर करने का अनुरोध भी किया।
शिखर बैठक के बाद दोनों नेताओं की ओर से संवाददाता सम्मेलन में एक संयुक्त घोषणा पत्र जारी किया गया, जिसमें दोंनो देशों के सबंधों का नए स्तर पर ले जाने, असैन्य परमाणु करार के रास्ते में आने वाली बाधाओं को दूर करने, आतंकवाद के खिलाफ लड़ने में पर परस्पर सहयोग की प्रतिबद्धता जतायी गयी। इसमें भारत विश्व व्यापार संगठन के व्यापार सरलीकरण के मुद्दे पर भारत की चितांओं पर गौर करने का वायदा भी किया गया।

Back to Top

Search