Comments Off on अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप 10

अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार

अमेरिका एक बार फिर मजबूत होगा, नौकरी वापस आयेगी, सुरक्षा बहाल होगी. अमेरिका एक बार फिर ग्रेट बनेगा
10.44 PM : हम काले, संवाले या गोरे हैं लेकिन हम एक है
10.43 PM : नेता सिर्फ बात करते थे लेकिन कोई काम नहीं करते थे अब वो वक्त चला गया.
10.41 PM : इस्लामिक स्टेट और आतंकवाद पर हमारा रुख साफ है. अगर अमेरिका एकजुट हो गया तो फिर उसे रोका जाना संभव नहीं है.
10.40 PM : मेरे शरीर का आखिरी खून भी अमेरिका के काम आयेगा मैं उसी दिशा में काम करूंगा, अमेरिका को बड़ा बनाऊंगा नये एयरपोर्ट, नयी सड़क नये टनल बनाऊंगा अमेरिका के लोगों के हाथों से.
10.38 PM : हमारा सारा फैसला और नीति अमेरिका फस्ट पर होगी. हम अपने देश में नौकरी, सुरक्षा पर ध्यान देंगे. अमेरिका एक बार फिर आगे बढ़ेगा, हम हमारी नौकरी, बार्डर सुरक्षा, अर्थव्यवस्था सब वापल लायेंगे. हम नयी राह बनायेंगे.
10.37 PM : हम दूसरे देशों की सीमा की रक्षा कर रहे हैं, दूसरे देशों में निवेश कर रहे हैं. हमारे देश की सुरक्षा और अर्थव्यवस्था की चिंता नहीं है. ये सब पहले था अब नहीं होगा आने वाला वक्त बदलेगा.
10.35 PM : हमारा देश सबकुछ करने में सक्षम है
10.33 PM : ट्रंप ने संबोधित करते हुए कहा कि एक बार फिर लोग आपकी सुनेंगे आप शासक बनोगे. नौकरी मिलेगी ये सारे वादे पूरे होंगे ये सब बहुत जरूरी है.
10. 32 PM : सारे बदलाव यहां से और आज से शुरू होंगे क्योंकि इस सबका संबंध आप सब से यह आपका समारोह है
10 .31 PM : पावर वाशिंगटन से लेकर आप लोगों को दिया जायेगा, मेरे सरकार की शक्ति आम लोगों के हाथ में होगी
10.31 PM : डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा, आप सभी लोगों का शुक्रिया
10.27 PM : डोनाल्ड ट्रंप को चीफ जस्टिस ने दिलायी शपथ
10.26 PM : राष्ट्रगान शुरू, डोनाल्ड ट्रंप लेंगे शपथ
10.20 PM : यूएस के चीफ जस्टिस ने माइक पेन्स को उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलायी
10.18 PM : कार्यक्रम में एक साथ पहुंचे ओबामा और ट्रंप
10.17 PM : शपथ ग्रहण समारोह शुरू, भारतीय समयानुसार ट्रंप 10.30 बजे लेंगे शपथ
9:35PM: ट्रंप और उनकी पत्नी मेलनिया ट्रंप चर्च पहुंची
8:55PM : ओवल हाउस छोड़ते वक्त ओबामा भावुक हो उठे, पत्रकारों ने जब उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि वे अतीत के यादों में खो गये हैं
अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने आज ट्वीट किया कि अमेरिका के राजनीतिक और आर्थिक यथास्थिति को बदलने का काम आरंभ हो रहा है. वाशिंगटन में शपथ ग्रहण के लिए लोगों के एकत्र होने के साथ ही ट्रंप ने ट्वीट किया.
उन्होंने कहा, ‘‘आज सब आरंभ होगा. मैं इस शपथग्रहण के लिए आपसे 11 बजे (दिन) मिलूंगा. आंदोलन जारी रहेगा-काम आरंभ होगा.’ शपथ ग्रहण समारोह में करीब आठ लाख लोगों के एकत्र होने का अनुमान है.ओवल कार्यालय से विदा हुए बराक ओबामा
डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण की तैयारियों के बीच निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा आज ओवल कार्यालय से विदा हुए.ओबामा एक पत्र लेकर ओवल कार्यालय में दाखिल हुए। इस पत्र को ‘रेसोल्यूट’ डेस्क पर रख दिया गया। 19वीं सदी के इस डेस्क को कई राष्ट्रपतियों ने इस्तेमाल किया है.
अमेरिका में यह रस्म है कि निवर्तमान राष्ट्रपति आने वाले राष्ट्रपति के लिए एक निजी नोट छोडकर जाता है. ओबामा को शपथ ग्रहण समारोह के लिए जाने से पहले ट्रंप के साथ चाय पीनी

Back to Top

Search