Comments Off on अमेरिका के तीन वैज्ञानिकों को मिला मेडिसीन का नोबेल पुरस्कार 4

अमेरिका के तीन वैज्ञानिकों को मिला मेडिसीन का नोबेल पुरस्कार

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

अमेरिका के तीन वैज्ञानिकों को मेडिसीन के क्षेत्र में काम करने के लिए वर्ष 2017 का नोबेल पुरस्कार दिया गया है. इन वैज्ञानिकों के नाम हैं जेफरी सी हॉल, माइकल रोजबाश और माइकल डब्ल्यू यंग. ज्यूरी ने जानकारी दी कि इन्हें यह पुरस्कार इंटरनल बॉयोलॉजिकल क्लॉक जिसे सर्केडियन रिदम के रूप में जाना जाता है पर काम करने के लिए दिया गया है.
इन्होंने अपने शोध में बताया कि किस तरह पौधे, जानवर और मनुष्य धरती पर होने वाली क्रांतियों या बदलाव के साथ-साथ बॉयोलॉजिकल रिदम को प्राप्त करते हैं या उसके साथ तारतम्य बिठाते हैं. हमारे शरीर का बॉयोलॉजिकल क्लॉक हमारे नींद के पैटर्न, खानपान, ब्लड प्रेशर और हार्मोन के स्राव को नियंत्रित करता है.

Back to Top

Search