Comments Off on अमृतसर हादसे के बाद रेलवे ने जारी की रद्द ट्रेनों की लिस्ट 4

अमृतसर हादसे के बाद रेलवे ने जारी की रद्द ट्रेनों की लिस्ट

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, पंजाब, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

पंजाब के अमृतसर में दशहरा मेले में रावण दहन देख रहे लोग ट्रेन की चपेट में आ गए, जिसमें करीब 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राहत अभियान की निगरानी के लिए अमृतसर जाने के दौरान कहा कि मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को मुफ्त इलाज सहायता दी जाएगी. रेलवे और पंजाब सरकार ने लोगों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. इसके साथ ही अमृतसर में शुक्रवार को रावण दहन के दौरान हुए हादसे के बाद नॉर्दन रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द कर दी है. जबकि कई ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है. इस बात की जानकारी नॉर्दन रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने दी.अमृतसर रेल हादसे के लिए रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. हेल्पलाइन नंबर : मनवाला रेलवे स्टेशन-73325, बीएसएनएल-0183-2440024, एएसआर रेलवे स्टेशन पावर केबिन–72820,बीएसएनएल – 0183-2402927; विजय सहोता एसएसई: 7986897301 , विजय पटेल- 7973657316. इसके अलावा अमृतसर रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर 0183- 2223171, 0183 2564485 जारी किए है.
अमृतसर में हुए इस दर्दनाक रेल हादसे के बाद यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए रेलवे ने रद्द और डायवर्ट की गई ट्रेनों की लिस्ट जारी की है. ट्रेनों की लिस्ट इस प्रकार है.
रद्द की गई ट्रोनों की लिस्ट
ट्रेन नंबर 12460 अमृतसर – नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 14681 नई दिल्ली – जलंधर एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12054 अमृतसर – हरिद्वार जन शताबादी एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12053 हरिद्वार – अमृतसर-जन शताबादी एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 74642 अमृतसर – जलंधर सिटी यात्री ट्रेन
ट्रेन नंबर 74644 अमृतसर – जलंधर सिटी यात्री ट्रेन
ट्रेन नंबर 74675 अमृतसर -पठानकोट पैसेंजर ट्रेन
ट्रेन नंबर 74672 पठानकोट – अमृतसर यात्री ट्रेन
इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट
ट्रेन नंबर 12904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल गोल्डन टेम्पल ट्रेन
ट्रेन नंबर 14632 अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन
ट्रेन नंबर 12715 नांदेड-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12483 कोचुवेली-अमृतसर एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 1245 9 नई दिल्ली-अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस

Back to Top

Search