अमित शाह की भाजपा ने किया बचाव,कांग्रेस ने की गिरफ्तारी की मांग
आमने सामने, उत्तर प्रदेश, चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, राज्य, लोक सभा April 5, 2014 , by ख़बरें आप तककांग्रेस ने आज चुनाव आयोग से अमित शाह को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दंगा प्रभावित जिलों में उनके नफरत फैलाने वाले भाषणों के लिए गिरफ्तार करने और उनके चुनाव प्रचार करने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की.
पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी और उनके सहयोगी गुजरात का 2002 का सांप्रदायिक खेल पूरे देश में खेलने का प्रयास कर रहे हैं. शाह पर सांप्रदायिक आग को भड़काने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया और मांग की कि शाह के साथ ही भाजपा और उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के कथित उल्लंघन के लिए सख्त कार्रवाई की जाये.
कांग्रेस के कानूनी प्रकोष्ठ के सचिव के सी मित्तल ने शिकायत पत्र में भाजपा के उत्तर प्रदेश प्रभारी पर समुदायों के बीच वैमनस्य पैदा करने का आरोप लगाया.
पार्टी ने कहा कि अमित शाह ने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 125 के तहत अपराध किया है और यह अपराध तुरंत प्राथमिकी दर्ज किये जाने और इस अपराध में शामिल अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही उनकी गिरफ्तारी की मांग करता है.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने देश की सभी जातियों एवं संप्रदायों के लोगों से अपील की कि वे समाज में सांप्रदायिक भाईचारा को तोड़ने वाली इन ताकतों को इस चुनाव में माकूल सबक सिखाएं.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान शाह ने मौजूदा चुनाव को पिछले साल मुजफ्फरनगर में हिंसा के दौरान हुए अपमान का बदला लेने का अवसर बताया था. उन्होंने दो दिन पहले उत्तर प्रदेश में समुदाय के नेताओं की एक बैठक में कहा था, उत्तर प्रदेश में , खासतौर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में , यह सम्मान का चुनाव है. यह अपमान का बदला लेने का चुनाव है. यह अन्याय करने वालों को सबक सिखाने का चुनाव है.
भाजपा पर कडा हमला बोलते हुए सुरजेवाला ने कहा, कि नरेंद्र मोदी एंड कंपनी एक बार देशभर में 2002 की गुजरात हिंसा के खेल को दोहराने की व्यूह रचना करने में लगी हैं. सुरजेवाला ने कहा कि विपक्ष का असली घोषणापत्र चुनाव नजदीक आने के साथ ही खुलकर सामने आ गया है क्योंकि शाह और मोदी निचले दर्जे के प्रचार में लगे हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा को अब शायद घोषणापत्र जारी करने की आवश्यकता नहीं होगी. मोदी और उनके करीबी माने जाने वाले अमित शाह ने जाति और धर्म के आधार पर अपने नफरत भरे और विघटनकारी भाषणों से देश के लोगों को बांटने का प्रयास किया है.
सुरजेवाला ने कहा, हम राज्य सरकार और चुनाव आयोग से मांग करेंगे कि अमित शाह और मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी विधायक सुरेश राणा के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाये और उन्हें देश के किसी भी हिस्से में चुनाव प्रचार से रोका जाये. उनपर पूरा प्रतिबंध लगाया जाये.
भाजपा ने आज अमित शाह के कल मुजफ्फनरगर में दिए गए विवादित बदला लेने और इज्जत बचाने संबंधी बयान का आज बचाव करते हुए कहा कि वह देश के मूड को बयां कर रहे थे.
पार्टी की प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को विवाद में घसीटने का प्रयास किया और दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम से की गई उनकी अपील का जिक्र करते हुए कहा कि चुनावों का ध्रुवीकरण करने का प्रयास तथाकथित धर्मनिरपेक्ष पार्टी ने पहले किया.
यहां कहा, उन्होंने (शाह ने) लोगों को भाजपा और मोदी के पक्ष में मतदान करने का सुझाव दिया है. उनका कहना है कि जब आप भाजपा को वोट देंगे तो दिल्ली में मोदी सरकार बनेगी और सपा :उत्तरप्रदेश में: अपने आप गिर जाएगी.सीतारमण ने कहा, अखिलेश यादव भी जाति के आधार पर वोट मांगते सुने गए हैं.
शाह ने कथित तौर पर हाल में कहा है, यह चुनाव उस सरकार को मतदान के द्वारा बाहर करने का है जिसने उन लोगों को मुआवजे दिए जिन्होंने जाटों को मारा. यह :मतदान: बदले और इज्जत की रक्षा के लिए है. शाह के बयान में कुछ गलत न देखने की बात कहते हुए भाजपा के उपाध्यक्ष और पार्टी का मुस्लिम चेहरा मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने वहां लोगों का अपमान किया. यह हिंदुओं और मुसलमानों का सवाल नहीं है. वह लोग जो वहां धर्मनिरपेक्ष का चोला ओढकर गए थे उन्होंने पीडितों के घावों पर मरहम लगाने की बजाय उनके जख्मों पर नमक छिडका. इस अपमान का बदला लिया जाना चाहिए.
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स