Comments Off on अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर बताया- तबीयत ठीक है, पर डॉक्टरों के कहने पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं 4

अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर बताया- तबीयत ठीक है, पर डॉक्टरों के कहने पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। संक्रमित होने की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी। उन्होंने कहा कि मेरी तबीयत ठीक है, पर डॉक्टरों के कहने पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। उन्होंने कहा कि जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आएं हों, वह भी अपना टेस्ट करा लें।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने अमित शाह के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा- प्रार्थना करता हूं कि अमित शाह जल्द स्वस्थ हों।
कुछ दिन पहले कैबिनेट मीटिंग और एक कार्यक्रम में हुए थे शामिल
अमित शाह के स्वास्थ्य की जांच एम्स डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया की टीम कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ दिन पहले ही शाह कैबिनेट की बैठक में भी शामिल हुए थे और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी शामिल हुई थीं। हालांकि, इस बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया था। अमित शाह ने एक दिन पहले आईसीसीआर दिल्ली के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। यहां लोकमान्य तिलक
केजरीवाल-शिवराज ने की शाह के जल्द ठीक होने की प्रार्थना
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गृह मंत्री के जल्दी ठीक होने की कामना की। शिवराज सिंह की कोरोना रिपोर्ट भी 25 जुलाई को पॉजिटिव आई थी। वह चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती हैं। उन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्‌टी मिलने की उम्मीद है।
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने शाह के जल्दी ठीक होने की कामना की।
गृह मंत्री मा. श्री @AmitShah जी, ईश्वर आपको शीघ्र पूर्णतः स्वस्थ करें और आप पूरी ऊर्जा के साथ देश सेवा में जुट जाएं।
हम सबकी शुभकामनाएं आपके साथ हैं!
आपके जल्द सेहतमंद होने की कामना अमित भाई।
माननीय गृहमंत्री श्री @AmitShah जी के कोरोना संक्रमित होने का समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ।
माननीय गृह मंत्री @AmitShah जी के कोरोना संक्रमित होने का समाचार मिला। पूरा देश उनके जल्द ठीक होने शुभकामना कर रहा है। देश के प्रति अपना दायित्व पूरा करने में कई बार दिक्कतें आती है।
हम सभी आपके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
सिंधिया भी हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव
भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया भी करीब दो महीने पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। सिंधिया ने करीब 15 दिन बाद कोरोना को मात दी थी।

Back to Top

Search