Comments Off on अमित शाह कर रहे हैं पार्टी अधिकारियों के साथ बैठक, जल्दी ही जारी होगी प्रत्याशियों की सूची 5

अमित शाह कर रहे हैं पार्टी अधिकारियों के साथ बैठक, जल्दी ही जारी होगी प्रत्याशियों की सूची

उत्तर प्रदेश, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज यहां कार्यालय में भाजपा अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. यह बैठक आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर हो रही है. अमित शाह जहां अपने उम्मीदवारों को टिकट देने पर विचार-विमर्श कर रहे हैं, वहीं उनकी नजर सपा के उन उम्मीदवारों पर भी है, जिनकी टिकट काट दी गयी है.
कयास लगाये जा रहे हैं कि अमित शाह अपनी पैनी नजर से तमाम घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं और अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची जारी करने में वे इन बातों का भी ध्यान रखेंगे.
सूत्रों के हवाले से जैसी जानकारी मिल रही है उसके अनुसार भाजपा जल्दी ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. विधानसभा चुनाव की तारीख भी जनवरी के पहले सप्ताह में घोषित कर दी जायेगी इसकी संभावना प्रबल है. ऐसे में सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों की सूची फाइनल करने में जुट गयीं हैं.

Back to Top

Search