Comments Off on अमिताभ बच्चन’कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के सेट पर पहुंचे 1

अमिताभ बच्चन’कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के सेट पर पहुंचे

ताज़ा समाचार, बॉलीवुड, बॉलीवुड गैलरी, मनोरंजन, मुम्बई

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘भूतनाथ रिटर्न’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में वे फिल्म को प्रमोट करने ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के सेट पर पर पहुंचे। कपिल के ऑनस्क्रीन परिवार ने उनका जमकर स्वागत किया। इस दौरान बिग बी के साथ फिल्म में अहम किरदार निभा रहे बोमन ईरानी भी मौजूद थे।
बोमन ने यहां यह बताया कि वे जब अपनी लाइन भूल जाते हैं, तो कैसे कवर करते हैं। शो के दौरान बिग बी ने कपिल को यह बताया कि उन्होंने जयाजी को कैसे प्रपोज किया था।
अक्सर कपिल शो में आने वाले हर सेलेब्रिटी से यह सवाल जरूर करते हैं कि उन्हें कॉमेडी नाइट्स में आकर कैसा लगता है, लेकिन इस बार वे ऐसा नहीं कर सके। सिद्धू ने ही कपिल से सवाल कर लिया, “हिमालय पर्वत के सामने कैसा लग रहा है?” कपिल का जवाब सुनकर बिग बी अवाक रह गए। कपिल का जवाब था, “अच्छा लग रहा है और काफी सालों तक अच्छा लगेगा।”
यही नहीं, इस बार दादी, बिग बी को शगुन की पप्पी नहीं दे सकीं, बल्कि खुद बिग बी ने उन्हें यह पप्पी दे डाली। इसके अलावा इस बार जब चंदन (नौकर) चाय लेकर आए तो वास्तव में कप में चाय थी, जिसे बिग बी ने पीया भी। कुल मिलाकर सेट पर बिग और कपिल के परिवार का धमाल बस देखने ही लायक था।

Back to Top

Search