Comments Off on अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा शाहिद कपूर के साथ अपने रिश्ते कि अफवाहों का खंडन किया 2

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा शाहिद कपूर के साथ अपने रिश्ते कि अफवाहों का खंडन किया

ताज़ा समाचार, दिल्ली, बिहार, बॉलीवुड, मनोरंजन

फिल्मी गलियारों में उड़ने वाली अफवाहों का ताजा शिकार अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा हैं।
सोनाक्षी ने फिल्म ‘आर. राजकुमार’ के अपने सहकलाकार शाहिद कपूर के साथ अपने रिश्ते की अफवाहों को नजरअंदाज न करते हुए मजबूती से उनका खंडन किया है।
अफवाहों से खफा सोनाक्षी (26) ने कहा, ‘‘यह तो ऐसा है कि मैं घर से बाहर कदम भी नहीं रख सकती, आप उनके साथ मेरा नाम जोड़ रहे हैं!’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे याद भी नहीं आखिरी बार कब उनसे मिली थी या बात की थी। यह तो ऐसा ही है कि मैं घर से बाहर निकल रही हूं, तो उनसे ही मिलने जा रही हूं। यह बहुत बुरी बात है।’’
फिल्मी पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाली सोनाक्षी कहती हैं कि उनके परिवार को इस तरह की अफवाहों की आदत है।
उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की, उन्हें इन सबकी आदत है।’’ सोनाक्षी अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और अभिनेत्री पूनम सिन्हा की संतान हैं। उनके दोनों भाई लव (अभिनेता) और कुश (निर्देशक) भी सिनेमा-मनोरंजन जगत से जुड़े हैं।
सोनाक्षी ने कहा, ‘‘मेरा परिवार मुझे अच्छे से जानता है और यदि ऐसी कोई बात होती भी है, तो मैं उन्हें ही सबसे पहले बताऊंगी। वे लोग इस तरह की अफवाहों को लेकर प्रतिक्रिया नहीं देते।’’

Back to Top

Search