Comments Off on अब नौवीं कक्षा में ही 10वीं के लिए छात्रों का होगा रजिस्ट्रेशन 0

अब नौवीं कक्षा में ही 10वीं के लिए छात्रों का होगा रजिस्ट्रेशन

अर्थव्यवस्था, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक की परीक्षा में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। वर्ष 2016 से नौवीं कक्षा में ही 10वीं के लिए छात्रों का रजिस्ट्रेशन होगा। इसकी सूचना जारी कर दी गई है। बोर्ड ने राज्य के सभी डीईओ को इस संबंध में पत्र भेज दिया है।यह पत्र 13 जनवरी को ही जारी किया गया है। फैसले का पहला वर्ष होने के कारण वर्ष 2016 में नौवीं और 10वीं कक्षा का रजिस्ट्रेशन होगा। 10वीं के छात्र-छात्राओं की परीक्षा 2017 में होगी। उनका पंजीयन मई-जून में कर लिया जाएगा। वहीं, नौवीं कक्षा के छात्रों की परीक्षा वर्ष 2018 में होगी। इसका पंजीयन जुलाई-अगस्त में होगा।
बोर्ड के इस फैसले से कई फायदे होंगे। एक तो नौवीं के बाद 10वीं में रेगुलर छात्र कितने स्कूलों में हैं, यह रजिस्ट्रेशन के आधार पर पता चल जाएगा। अभी तक कई स्कूलों में सीधे छात्र 10वीं का फॉर्म भरते थे और परीक्षा में शामिल हो जाते थे। ऐसा अब संभव नहीं होगा। जिनका नौवीं में पहले से रजिस्ट्रेशन होगा, वहीं छात्र मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो. लालकेश्वर प्रसाद ने कहा कि सभी डीईओ को पत्र भेज दिया गया है। आने वाले समय में पूरी तरह से नौवीं से ही छात्रों का रजिस्ट्रेशन होगा।

Back to Top

Search