Comments Off on अब टीके से होगा कैंसर का खत्मा 4

अब टीके से होगा कैंसर का खत्मा

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार

जर्मनी के वैज्ञानिकों ने कैंसर को पूरी तरह खत्म करने वाले टीके की खोज का दावा किया है। यह टीका कैंसर पीड़ित के शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है और कैंसर के ट्यूमर से लड़ने में सक्षम है।
विज्ञान पत्रिका ‘नेचर’ में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार जर्मनी के जोहानेस गुटेनबर्ग विश्वविद्यालय में वैज्ञानिकों ने कैंसर से लड़ने वाला टीका तैयार किया है। प्रोफेसर साहिन के मुताबिक किसी भी कोशिका में तीन तरह के जैविक अणु पाए जाते हैं। ये अणु हैं प्रोटीन, डीएनए और आरएनए। प्रोटीन कोशिका में उत्प्रेरक और संरचनात्मक भूमिकायें निभाता है जबकि डीएनए और आरएनए वंशात्मक सूचनाओं को एक पीढ़ी दर पीढ़ी पहुंचाता है।
वैज्ञानिकों का दावा है कि इस टीके में एक खास तरह का प्रोटीन एंजाइम होता है, जो कैंसर की कोशिकाओं को तोड़कर धीरे-धीरे उसे खत्म कर देता है। वैज्ञानिक इसे बाजार में लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
टी-सेल दो तरह के होते हैं। किलर टी सेल और हेल्पर टी सेल। किलर टी-सेल एक तरह का सफेद रक्त कण है, जो हमारे शरीर में घूमता रहता है और कोशिकाओं में किसी प्रकार के संक्रमण या असमान्यताओं के लिए स्र्कैंनग करता है। यह संक्रमित एवं कैंसर ग्रसित कोशिकाओं को नष्ट करता है।

Back to Top

Search