Comments Off on अब ऑनलाइन बुक कराएं LPG सिलेंडर और भुगतान के समय पाएं 5 रुपये की छूट 14

अब ऑनलाइन बुक कराएं LPG सिलेंडर और भुगतान के समय पाएं 5 रुपये की छूट

अर्थव्यवस्था, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली

नोटबंदी के बाद कैशलेस अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार एक बड़े एक नये फैसले कर रही है. कैशलेस भुगतान के लिए बीते रविवार को भीम एप लॉन्च करने के बाद सरकार ने मंगलवार को रसोई गैस के रूप में उपयोग किये जाने वाले एलपीजी सिलेंडरों की ऑनलाइन बुकिंग के बाद भुगतान के समय पांच रुपये की छूट देने का ऐलान किया है.
सरकार की ओर से मंगलवार को की गयी घोषणा के अनुसार, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विक्रेता कंपनियां इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) रसोईगैस की आनलाइन बुकिंग और भुगतान करने पर उपभोक्ताओं को प्रति सिलेंडर पांच रुपये की छूट देगी. इसमें शर्त यह है कि उपभोक्ताओं को सिलेंडरों की बुकिंग ऑनलाइन करनी होगी. सरकार की घोषणा के अनुसार, उपभोक्ता भुगतान नेट बुकिंग, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिये वैब बुकिंग के समय ऑनलाइन भुगतान कर यह छूट हासिल कर सकते हैं.

Back to Top

Search