

अब्बासी होंगे पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री, शहबाज शरीफ के सांसद चुने जाने तक रहेंगे पद पर
ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें July 29, 2017 , by ख़बरें आप तकपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शनिवार को अपने भाई शाहबाज शरीफ को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। हालांकि उनके सांसद चुने जाने तक पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के वरिष्ठ नेता और पूर्व पेट्रोलियम मंत्री शाहिद खाकान अब्बासी अंतरिम प्रधानमंत्री के तौर पर सरकार चलाएंगे। नवाज के इस फैसले से सत्ता शरीफ परिवार के ही हाथों में रहेगी।
सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को नवाज शरीफ को पनामा पेपर्स भ्रष्टाचार मामले में पद के लिए अयोग्य ठहरा दिया था। शनिवार को पार्टी की अनौपचारिक बैठक में शाहबाज को प्रधानमंत्री नियुक्त करने का फैसला किया। पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज तत्काल प्रधानमंत्री का पदभार नहीं संभाल सकते क्योंकि वह सांसद नहीं हैं। प्रधानमंत्री बनने के लिए उन्हें पहले ससंद का सदस्य होना जरूरी है। पीएमएल-एन के एक नेता ने कहा, ‘संसदीय बोर्ड ने शरीफ में विश्वास प्रकट करते हुए उनकी ओर से सुझाए नाम को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में नवाज शरीफ ने कहा, ‘मैंने अपना पद छोड़ दिया है और किसी न किसी को इसे लेना होगा। बहुत विचार के बाद मैंने शाहबाज शरीफ साहब का नाम चुना है। उन्हें 50 से 55 दिनों का समय चाहिए। उन्हें चुनाव लड़ना होगा और तब तक मैं खकान अब्बासी को अंतरिम प्रधानमंत्री के तौर पर चुनता हूं।’
अब्बासी दो महीने तक पीएम रह सकते हैं
माना जा रहा है कि शाहिद खाकान अब्बासी अगले डेढ़ से दो महीने तक अंतरिम प्रधानमंत्री रह सकते हैं। शाहबाज के सांसद चुने जाने के बाद वे पद से इस्तीफा दे देंगे। पाकिस्तान में पहले भी इस तरह का राजनीतिक सामंजस्य देखा गया। परवेज मुशर्रफ के समय शौकत अजीज के सांसद चुने जाने तक चौधरी शुजात हुसैन को अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था।
नवाज शरीफ:3 बार बने पाकिस्तान के PM,पर कभी पूरा नहीं कर पाए कार्यकाल
अयोग्य ठहराने के फैसले को चुनौती देंगे
पीएमएल-एन की बैठक में यह भी फैसला किया गया कि शरीफ को अयोग्य ठहराए जाने को पुनर्विचार याचिका के जरिए चुनौती दी जाएगी। पीएमएल—एन के सूत्रों का कहना है कि शाहबाज के प्रधानमंत्री बनने पर उनके बेटे पंजाब के मुख्यमंत्री की भूमिका संभाल सकते हैं।
अब्बासी ने अमेरिका से की पढ़ाई
–58 वर्षीय अब्बासी ने अमेरिका से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग की मास्टर डिग्री हासिल की।
–1980 के दशक में अमेरिका और पश्चिमी एशियाई में इंजीनियर के तौर पर नौकरी की।
–पाकिस्तान की निजी एयरलाइंस ‘एयरब्लू’ के संस्थापक और सीईओ रहे।
–वर्तमान में पेट्रोलियम मंत्री। शरीफ के विश्वासपात्र।
–2010 में विमान दुर्घटना में मारे गए 150 से ज्यादा लोगों परिजनों को मुआवजे को लेकर विवाद में फंसे।
शाहबाज शरीफ
–तीन बार के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई।
–तीसरी बार पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री चुने गए
–पंजाब प्रांत में काफी लोकप्रिय नेता। कर्मठ माने जाते हैं।
–लाहौर यूनिवर्सिटी से स्नातक, सेना के साथ अच्छे संबंध।
–मगर स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं बरकरार। पीठ के कैंसर से भी परेशान रहे।
–नवाज शरीफ के उलट सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं।
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-

रीसेंट पोस्ट
- संविधान,गांधी परिवार से लेकर केजरीवाल तक,पीएम मोदी ने विपक्ष को मुद्दों पर घेरा
- हरियाणा कैबिनेट ने वन्य जीव संरक्षण नियम को दी मंजूरी
- सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
रीसेंट कमेंट्स