Comments Off on अफसरों के तबादले को लेकर आयोग सख्त, झुकीं ममता 1

अफसरों के तबादले को लेकर आयोग सख्त, झुकीं ममता

आमने सामने, कोलकत्ता, चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, लोक सभा

अफसरों के तबादले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और चुनाव आयोग के बीच बढ़ा गतिरोध मंगलवार रात समाप्त हो गया। आयोग ने अफसरों को हटाने के लिए ममता को बुधवार सुबह तक का अल्टीमेटम दिया था। बाद में कड़ी कार्रवाई के संकेत मिलने पर ममता के तेवर नरम पड़ गए।
मुख्य चुनाव आयुक्त कार्यालय ने सोमवार को प्रदेश के चार एसपी, दो एडीएम और एक डीएम के तबादले का आदेश दिया था। लेकिन ममता राज्य सरकार से सलाह लिए बिना अफसरों का तबादला किए जाने से गुस्सा हो गईं। मंगलवार को उन्होंने कहा, ‘मैं चुनाव आयोग को चुनौती देती हूं कि जब तक मैं सत्ता में हूं, वो किसी भी अधिकारी को हटाकर दिखाएं।’
इस पर बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता ने आदेशों का पालन नहीं होने पर संविधान के तहत कार्रवाई की बात कही। इस सख्ती के बाद ममता ने देर रात अपनी जिद छोड़ते हुए तबादला करने की बात मान ली।

Back to Top

Search