

अपराधियों से डरें नहीं, किसी अपराधी को बख़्शा नहीं जाएगा, न ही किसी निर्दोष को सजा होगी-मनु महाराज
अपराध, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार September 5, 2018 , by ख़बरें आप तकराजधानी के पटना सिटी इलाके में बीते 24 घंटे में हुई दो हत्याओं के मामले में पुलिस के हाथ अभी खाली हैं. इस बीच आज बुधवार 5 सितंबर को एसएसपी मनु महाराज खुद पटना सिटी पहुंचे और अपराध नियंत्रण को लेकर मीटिंग की. उन्होंने कहा कि हत्या की दोनों घटनाएं लेनदेन को लेकर हुई हैं, जिसका जल्द ही खुलासा किया जाएगा. इनमें शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा. मनु महाराज ने कहा कि लोगों को किसी से डरने की जरूरत नहीं है.
पटना सिटी में एएसपी कार्यालय में हुई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि लोगों को किसी से डरने की जरूरत नहीं है. अगर ऐसा कुछ होता है, तो वो मेरे पास आएं, मैं खुद आकर गोली के सामने खड़ा हो जाऊंगा. उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है. किसी अपराधी को बख़्शा नहीं जाएगा, न ही किसी निर्दोष को सजा होगी. इस बात का मैं विश्वास दिलाता हूं.
एसएसपी ने बताया कि आज भी पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के काली घाट समेत आस-पास के इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया गया है. इस दौरान इमामबाड़ा इलाके से 4 देशी पिस्टल, 6 जिन्दा कारतूस और 27 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ 9 अपराधियों को अरेस्ट किया गया है. ये लोग कभी भी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे.
एसएसपी ने कहा कि अपराध की घटनाएं होती हैं, लेकिन अपराधियों को अरेस्ट भी किया जाता है. इस तरह की जो भी घटनाएं हो रही हैं उसके आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है और उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-

रीसेंट पोस्ट
- संविधान,गांधी परिवार से लेकर केजरीवाल तक,पीएम मोदी ने विपक्ष को मुद्दों पर घेरा
- हरियाणा कैबिनेट ने वन्य जीव संरक्षण नियम को दी मंजूरी
- सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
रीसेंट कमेंट्स