Comments Off on अपने खातों से आप अपनी मनमर्जी जितना चाहें उतना पैसे निकाल सकते हैं-आरबीआई 0

अपने खातों से आप अपनी मनमर्जी जितना चाहें उतना पैसे निकाल सकते हैं-आरबीआई

अर्थव्यवस्था, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, मुम्बई

नोटबंदी के बाद से बैकों और एटीएम से नकद निकासी पर आरबीआई ने लगाम लगा दिया था. आरंभ में यह सीमा काफी कम किया गया था. फिर उसमें ढील देते हुए इस साल फरवरी में निकासी की सीमा एक सप्‍ताह में 24 हजार किया गया.लेकिन आरबीआई ने लोगों को होली का तोहफा दिया है. तोहफे में आरबीआई ने नकद निकासी की सीमा को पूरी तरह से अब समाप्‍त कर दिया है. यानी अब अपने खातों से आप अपनी मनमर्जी जितना चाहें उतना पैसे निकाल सकते हैं. कोई पाबंदी नहीं रह गयी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा की थी जिसके बाद आरबीआई ने खातों से नकद निकासी की सीमा शुरू में 2000 रुपये किया था. उसके बाद 2500 रुपये किया गया. उसके बाद सीमा बढ़ते हुए एक सप्‍ताह में 24000 रुपये किया गया. अब नकद निकासी की सीमा को समाप्‍त कर दिया गया है. आरबीआई के इस फैसले से आम जनता को काफी राहत मिलेगी.

Back to Top

Search