Comments Off on अजीत जोगी ने छोड़ी कांग्रेस, अब बनायेंगे नयी पार्टी 1

अजीत जोगी ने छोड़ी कांग्रेस, अब बनायेंगे नयी पार्टी

छत्तीसगढ़, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दिया है. इसके साथ ही उन्होंने नयी पार्टी बनाने के संकेत दिये हैं. कांग्रेस के 8 से 10 विधायकों के बारे में अटकलें लगायी जा रही हैं कि वे जोगी के साथ हैं. अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्रों में जोगी परिवार का दबदबा है. जोगी ने पार्टी छोड़ने के साथ ही कहा कि वे 6 जून को अपने निर्वाचन क्षेत्र जायेंगे और वहां के लोगों के साथ बातचीत कर नयी पार्टी बनाने का फैसला करेंगे.
अजीत जोगी के बारे में कहा जा रहा है कि पिछले 10-12 सालों में उन्होंने अपना खेमा खड़ा कर लिया है. जोगी की राजनीति और भाषण शैली आकर्षण पैदा करनेवाली हैं. मरवाही-कोटा क्षेत्र में जोगी परिवार के सामने दूसरों की राजनीति टिकती नहीं है. कांग्रेस में काफी समय से कुछ लोग अजीत जोगी को पसंद नहीं करते हैं. उनकी आक्रामक राजनीति को कुछ लोग पसंद नहीं करते. उनकी सरकार के 3 साल को आधार बनाकर भाजपा हमले करती रहती है.
जोड़-तोड़ में वे माहिर हैं और यह कई लोगों को नागवार गुजरता है. उनपर चुनाव में पैसे लेकर अपने उम्मीदवार को बैठाने का भी आरोप है. जाति विशेष की राजनीति करने का आरोप भी लगता रहा है.

Back to Top

Search