Comments Off on अगले 24 घंटे में हो सकती है बिहार में भारी बारिश, वज्रपात का भी खतरा, अलर्ट जारी 4

अगले 24 घंटे में हो सकती है बिहार में भारी बारिश, वज्रपात का भी खतरा, अलर्ट जारी

कृषि / पर्यावरण, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार

अगले 24 घंटे में बिहार के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. आपदा प्रबंधन विभाग से जारी अलर्ट के मुताबिक मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सभी जिलों में भारी बारिश एवं वज्रपात होने की संभावना के मद्देनजर लोगों से सावधानी बरतने को कहा गया है. मौसम विभाग की ओर से दी जा रही जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान दक्षिण—पश्चिम मानसून के कमजोर रहने के कारण कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश रिकार्ड की गई. इसके साथ अगले 24 घंटे के दौरान सभी जिलों में भारी बारिश एवं वज्रपात होने की संभावना जतायी गयी है. बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान दक्षिण पश्चिम मानसून के कमजोर रहने के कारण कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश रिकार्ड की गयी.
यहां मौसम कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान दक्षिण पश्चिम मानसून के कमजोर रहने के कारण प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश रिकार्ड की गयी. पिछले 24 घंटे के दौरान औरंगाबाद जिला के दाउदनगर एवं कैमूर जिला के कुदरा में में सबसे अधिक 77 सेमी, नवादा जिला के रजौली में 5 सेमी, कैमूर जिला मुख्यालय भभुआ में 4 सेमी, बक्सर शहर, अररिया के फारबिसगंज, वैशाली एवं सिवान जिला के हुसैनगंज में 33 सेमी, रोहतास जिला के इंद्रपूरी, सारण जिला के जलालपुर एवं गया जिला के बोधगया में 22 सेमी, औरंगाबाद जिला के रफीगंज, औरंगाबाद शहर, कैमूर जिला के मोहनिया, रोहतास जिला के डेहरी एवं सारण जिला मुख्यालय छपरा में 11 सेमी बारिश रिकार्ड की गयी.
पटना एवं गया जिले में कल सुबह 8.30 बजे से गुरुवार सुबह 8.30 बजे तक 3.2 मिमी एवं 45.6 मिमी तथा पटना और गया में गुरुवार सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक 38.2 मिमी एवं 16.2 मिमी बारिश हुई. पटना, गया, भागलपुर और पूणर्यिा में गुरुवार अधिकतम तापमान क्रमश: 29.5, 32.5, 36.3 एवं 34.3 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान क्रमश: 26.2, 24.6, 26.0 एवं 27.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

Back to Top

Search